बिलासपुर : भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई जाएगी. यह पूरी तरह से संभव है. तमिलनाडु में भाजपा का फूल खिलेगा.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा. दोनों पार्टियां साथ मिलकर विधानसभा चुनाव का सामना करेंगी.
तमिलनाडु चुनाव के लिए भाजपा तैयार
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लिए रक्षा कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त किया, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग के शासनकाल में राज्य की उपेक्षा होती रही.
नड्डा ने कहा कि केरल में भी वह इस बार अच्छा लक्ष्य हासिल करेंगे. इसी के साथ पुडुचेरी में भी वह भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं. तमिलनाडु में इस साल 234 सीटों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसको लेकर भाजपा ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल: अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, शौर्यांजलि कार्यक्रम में लिया हिस्सा
एनडीए सरकार में हिमाचल को पूरा मान-सम्मान
धर्मशाला के बाद सीधे अपने घर पहुंचे जेपी नड्डा ने हिमाचल की राजनीति पर जबाव देते हुए कहा कि चाहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार हो या वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार, हिमाचल को पूरा मान-सम्मान दिया गया है.
गृह जिले बिलासपुर में नड्डा ने सुनी जनसमस्याएं
बिलासपुर में अपने घर पहुंचे जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया, ऐसे में जेपी नड्डा ने बड़े कम समय में स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी, साथ ही कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया.