ETV Bharat / bharat

Manipur Assembly Election Result 2022: सीएम बीरेन सिंह बोले, 'भाजपा अपने दम पर बनाएगी सरकार' - मणिपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने संकेत दिया कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) इस बार सरकार का हिस्सा नहीं होगी. सिंह ने कहा, 'एनपीएफ से कोई नुकसान नहीं है और हम एनपीएफ के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि एनपीपी हमारी सरकार का हिस्सा होगी.'

सीएम बीरेन सिंह
सीएम बीरेन सिंह
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 4:47 PM IST

इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलने वाला है. ये बात उन्होंने गुरुवार को इंफाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. मुख्यमंत्री ने हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है और 2002 के बाद से यह उनकी लगातार पांचवीं बार जीत है. उन्होंने कहा, "हम शुरू से ही कह रहे हैं, कि बीजेपी इस बार भी मणिपुर में अपनी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय राज्य की जनता और भाजपा के शीर्ष नेताओं को दिया.

हालांकि, सिंह ने संकेत दिया कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) इस बार सरकार का हिस्सा नहीं होगी. सिंह ने कहा, 'एनपीएफ से कोई नुकसान नहीं है और हम एनपीएफ के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि एनपीपी हमारी सरकार का हिस्सा होगी.'

उल्लेखनीय है कि 2017 में भाजपा कांग्रेस की 28 सीटों के मुकाबले केवल 21 सीटें ही जीत सकी थी. हालांकि, एनपीपी, एनपीएफ, लोजपा और टीएमसी जैसे छोटे दलों ने मणिपुर में सरकार बनाने के लिए भगवा पार्टी को समर्थन दिया था.

बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के मतगणना के बीच हिंगांग विधानसभा सीट से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 18,271 वोटों से जीत हासिल की है. हिंगांग विधानसभा क्षेत्र मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत आती है. 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर की हिंगांग विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट सीटों में से एक है. वहीं, जिरिबाम विधानसभा सीट से जदयू के मोहम्मद अचबुद्दीन और थांगमीबंद से खुमुच्छम जोयकिसन सिंह ने जीत दर्ज की.

उधर, राज्य में भाजपा आगे चल रही है. इसको देखते हुए पार्टी समर्थक इंफाल में जश्न मना रहे हैं. भाजपा 25 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनपीपी 13, टीएमसी 3 और अन्य दल 8 सीटों पर आगे हैं.

इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि बीजेपी को राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलने वाला है. ये बात उन्होंने गुरुवार को इंफाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. मुख्यमंत्री ने हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है और 2002 के बाद से यह उनकी लगातार पांचवीं बार जीत है. उन्होंने कहा, "हम शुरू से ही कह रहे हैं, कि बीजेपी इस बार भी मणिपुर में अपनी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय राज्य की जनता और भाजपा के शीर्ष नेताओं को दिया.

हालांकि, सिंह ने संकेत दिया कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) इस बार सरकार का हिस्सा नहीं होगी. सिंह ने कहा, 'एनपीएफ से कोई नुकसान नहीं है और हम एनपीएफ के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि एनपीपी हमारी सरकार का हिस्सा होगी.'

उल्लेखनीय है कि 2017 में भाजपा कांग्रेस की 28 सीटों के मुकाबले केवल 21 सीटें ही जीत सकी थी. हालांकि, एनपीपी, एनपीएफ, लोजपा और टीएमसी जैसे छोटे दलों ने मणिपुर में सरकार बनाने के लिए भगवा पार्टी को समर्थन दिया था.

बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के मतगणना के बीच हिंगांग विधानसभा सीट से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 18,271 वोटों से जीत हासिल की है. हिंगांग विधानसभा क्षेत्र मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत आती है. 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर की हिंगांग विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट सीटों में से एक है. वहीं, जिरिबाम विधानसभा सीट से जदयू के मोहम्मद अचबुद्दीन और थांगमीबंद से खुमुच्छम जोयकिसन सिंह ने जीत दर्ज की.

उधर, राज्य में भाजपा आगे चल रही है. इसको देखते हुए पार्टी समर्थक इंफाल में जश्न मना रहे हैं. भाजपा 25 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनपीपी 13, टीएमसी 3 और अन्य दल 8 सीटों पर आगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.