नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित भाजपा शासित कई राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने की योजना बनाई जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि देश को विभाजित करने के लिए भाजपा एक नए शब्द को गढ़ रही है.
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि लव जिहाद जैसा कोई शब्द नहीं है. यह मुद्दा सिर्फ धर्म के नाम पर हमारे देश को विभाजित करने के लिए है.
उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) एक संदेश देना चाहते हैं कि वे लोग जो किसी विशेष धर्म के खिलाफ हैं और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस मामले पर पहले से ही पर्याप्त कानून हैं. यदि वे कड़े नियम बनाना चाहते हैं, तो वे मौजूदा कानूनों में संशोधन कर सकते हैं और उन्हें विधानसभा में ला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसी बातों को सद्भाव बिगाड़ने के लिए प्रचार के रूप में चित्रित करना गलत है.
पढ़ें- धर्म-जाति के नाम पर वोट की राजनीति कर रही भाजपा: कांग्रेस नेता
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा देश को बांटने और आपसी सोहार्द को खत्म करने के लिए लव जिहाद जैसे शब्द गढ़ रही है. उन्होंने कहा था कि शादी करने की व्यक्तिगत स्वतंत्रता है. यह कानून पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है. प्रेम में जिहाद के लिए कोई जगह नहीं है.