बैकुंठपुर, कोरिया: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर बड़ा सियासी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से हमारा एक प्रत्याशी मैदान में है. बीजेपी की ओर से भी एक प्रत्याशी मैदान में होना चाहिए था पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ तीन प्रत्याशी मैदान में उतार रखे हैं. खड़गे ने कहा कि जो बीजेपी ने तीन और प्रत्याशी मैदान में उतार रखे हैं उसमें सीबीआई, ईडी और आईटी एजेंसियां शामिल हैं. पर कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है, मोदी जरूर राहुल गांधी से डरते हैं तभी तो अपनी एक सभा में कम से कम 50 बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं. खड़गे ने कहा कि जैसे ही पांच राज्यों में कांग्रेस जीतेगी वैसे ही मोदी घर बैठ जाएंगे.
CBI,ED और IT की मदद से लड़ रही चुनाव: बैकुंठपुर की सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भले ही केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बीजेपी चुनाव लड़ रही है मगर जनता की ताकत हमारे साथ है. नफरत और धर्म की राजनीति करने वालों की इस बार हार निश्चित है. खड़गे ने ये दावा किया की हम जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है उन सभी राज्यों में चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं. केंद्र सरकार भले ही ईडी और सीबीआई की मदद से हमें परेशान करने की कोशिश करती रहे पर हम अब रुकेंगे नहीं.
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे | |
बैकुंठपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला, कहा- मोदी और आरएसएस संविधान बदलने की कोशिश कर रहे |
जीत का लगाएंगे पंच: राहुल और प्रियंका गांधी पहले से ही पांच राज्यों में जीत दर्ज करने का बयान देते रहे हैं पर अब जिस तरह से पांच राज्यों में जीत का दावा और केंद्र सरकार पर एजेंसियों की मदद से चुनाव लड़ने का तंज खड़गे ने कसा है उससे छत्तीसगढ़ की सियासी लड़ाई और तेज होने के आसार बढ़ गए हैं