नई दिल्ली : तेलंगाना के पूर्व मंत्री इतेला राजेंद्र (Etela Rajender) राज्य की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने हुजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में तेलंगाना के पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र को मैदान में उतारने का फैसला किया है.
इसके अलावा केंद्रीय चुनाव समिति ने सुभाष पिराजीराव सावने (Subhash Pirajirao Savane) को महाराष्ट्र की देगलुर विधानसभा सीट और के लालदिंथरा (K Laldinthara) को मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ाने का फैसला किया है.
बता दें, तेलंगाना में करीमनगर जिले की हुजूराबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस ने श्रीनिवास यादव को उम्मीदवार बनाया है. श्रीनिवास यादव ने शुक्रवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया.
इस सीट से विधायक इतेला राजेंद्र को भूमि संबंधी विवाद और आरोपों के बाद राज्य मंत्रिमंडल से जून में हटा दिया गया था. उनके त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. साथ ही राजेंद्र ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से इस्तीफा दे दिया था.
तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र जून में भाजपा में शामिल हो गए थे. तब उन्होंने कहा था कि उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा न देने की सलाह दी, लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं.
आरोप लगा था कि राजेंद्र के परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.
यह भी पढ़ें- टीआरएस के पूर्व मंत्री राजेंद्र भाजपा में हुए शामिल