ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म और फोन टैपिंग मामलों पर भाजपा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना - राहुल गांधी

भाजपा ने राजस्थान में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि राजस्थान में आए दिन हो रही ये घटनाएं राहुल गांधी को दिखाई क्यों नहीं दे रहीं. साथ ही भाजपा ने आरोप लगाए कि राजस्थान में फोन टैपिंग मामले भी हो रहे हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौर
राज्यवर्धन सिंह राठौर
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता की रक्षा करने में असफल है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में लगातार एक के बाद एक रेप की घटना हो रही है, ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई सरकार ही नहीं है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर पहुंच गया है.

राज्यवर्धन ने उठाए सवाल

भाजपा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 2019 में देश भर में करीब 32000 घटनाएं हुई जिसमें से अकेले राजस्थान में 6000 घटनाएं हुईं.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार चुनी है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. उन्होंने कहा कि 'यह लोग अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और जनता की रक्षा क्या करेंगे.'

राठौर ने कहा कि 'गहलोत सरकार ने खुद यह माना है कि वहां फोन टैपिंग की घटनाएं हुई हैं. यह मामला जनता की निजता से जुड़ा है. राजस्थान सरकार मात्र अपनी सरकार बचाने में जुटी है.'

राहुल पर उठाए सवाल

राठौर ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी कहां है, वह राजस्थान की तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे. राठौर ने कहा कि 'राहुल गांधी राजस्थान जाकर धरना प्रदर्शन क्यों नहीं करते.'

पढ़ें- भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा

राठौर ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर राजस्थान सरकार की अवस्थाएं कम नहीं होतीं तो भाजपा उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. संसद में भी मुद्दा उठाएगी.

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता की रक्षा करने में असफल है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में लगातार एक के बाद एक रेप की घटना हो रही है, ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई सरकार ही नहीं है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर पहुंच गया है.

राज्यवर्धन ने उठाए सवाल

भाजपा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 2019 में देश भर में करीब 32000 घटनाएं हुई जिसमें से अकेले राजस्थान में 6000 घटनाएं हुईं.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार चुनी है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. उन्होंने कहा कि 'यह लोग अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और जनता की रक्षा क्या करेंगे.'

राठौर ने कहा कि 'गहलोत सरकार ने खुद यह माना है कि वहां फोन टैपिंग की घटनाएं हुई हैं. यह मामला जनता की निजता से जुड़ा है. राजस्थान सरकार मात्र अपनी सरकार बचाने में जुटी है.'

राहुल पर उठाए सवाल

राठौर ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी कहां है, वह राजस्थान की तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे. राठौर ने कहा कि 'राहुल गांधी राजस्थान जाकर धरना प्रदर्शन क्यों नहीं करते.'

पढ़ें- भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा

राठौर ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर राजस्थान सरकार की अवस्थाएं कम नहीं होतीं तो भाजपा उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. संसद में भी मुद्दा उठाएगी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.