नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए गठबंधन बनाने संबंधी विपक्षी नेताओं के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पीडीए- पूरा डिस्टबर्ड एलायंस.’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग अपनी पार्टियों और नेताओं को एकजुट नहीं रख सकते, वे ‘‘राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक से लेकर बिहार तक’’ विपक्षी एकता बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत, पायलट, डीकेएस, सिद्धरमैया, मांझी...पहले इन्हें तो एकजुट करें!’’
पिछले महीने पटना में 12 से अधिक विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के चुनावों में एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करने का संकल्प लेने के बाद, कुछ खबरों में दावा किया गया कि उनके प्रस्तावित गठबंधन को ‘‘पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस’’ (पीडीए) कहा जा सकता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही आमने-सामने हैं. बिहार में, जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने हाल में जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन से नाता तोड़ लिया था.
कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत हासिल करने के बाद डीके शिवकुमार, जिन्हें डीकेएस भी कहा जाता है, और सिद्धरमैया के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान चली थी. बाद में पार्टी द्वारा समाधान निकाले जाने के बाद सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री और शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महाराष्ट्र में रविवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में, राकांपा के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
(पीटीआई-भाषा)
यह भी पढ़ें: