ETV Bharat / bharat

राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, गांधी परिवार से आगे नहीं सोच सकती कांग्रेस - राहुल के बयान पर भाजपा

राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को गांधी परिवार से आगे कुछ नहीं दिखता. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास ना तो विचारधारा है, ना कोई नेतृत्व है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को इस बात की दिक्कत है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकास क्यों कर रहा है.

gopal
gopal
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बुधवार को तमाम आरोप लगाए. राहुल गांधी ने यहां तक आरोप लगाए कि किसी सरकार का काम होता है कि वह दुर्गा और लक्ष्मी दोनों को हर घर तक पहुंचाने का काम करें, बिना किसी भेदभाव के, लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह दोनों ही लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रही हैं. आरोपों की झड़ी में राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि भाजपा-आरएसएस झूठे हिंदू हैं. यह राजनीति में धर्म का प्रयोग करते हैं और यह हिंदू धर्म की दलाली करते हैं. इन आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया. ईटीवी भारत से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बात की. अग्रवाल ने राहुल गांधी के आरोपों का विस्तार से जवाब दिया.

राहुल गांधी के इस वक्तव्य का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उनके बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न विचारधारा है ना नेतृत्व है उन्होंने कहा कि वह कभी यह जनेऊ धारण कर लेते हैं, तो कभी गोल टोपी पहन लेते हैं, कभी शिव भक्त बन जाते हैं, तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सारी सोच राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का नारा देकर कांग्रेस केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बकौल भाजपा प्रवक्ता, कांग्रेस ने अभी तक इस देश को पूरी तरह से बांटने का काम किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का बयान

उन्होंने कहा कि 70 सालों में से 65 साल तक कांग्रेस और यूपीए का शासन रहा है. कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को क्रोनी समाजवाद और भ्रष्टाचार में लिफ्त रखा. गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने केवल अपने चुनिंदा साथियों और जीजा जी का जेब भरने का काम किया है.

भाजपा प्रवक्ता ने यहां तक आरोप लगाया कि अब जबकि एक पारदर्शी व्यवस्था बनी है और भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार की जगह नहीं मिल रही तो तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई सोच ही दिखाई नहीं देती. बात चाहे, सर्जिकल स्ट्राइक की हो या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की. तमाम मुद्दों पर कांग्रेस बस आरोप लगाती रहती है.

यह भी पढ़ें- संसद टीवी लॉन्च : पीएम मोदी ने कहा- भारत के लिए लोकतंत्र एक विचार, केवल व्यवस्था नहीं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि कभी वैक्सीन बाहर से खरीद लो, तो कभी कहते हैं की वैक्सीन खरीदने की व्यवस्था ठीक नहीं है. बकौल गोपाल अग्रवाल, जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में वैक्सीन को डस्टबिन में डाला गया वह सब ने देखा है. सभी को पता है कि कांग्रेस की सोच गांधी परिवार से आगे बढ़ ही नहीं सकती. कांग्रेस देश हित और राष्ट्र हित के साथ समझौता करने का काम करती है.

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज डब्ल्यूएचओ और यूनाइटेड नेशंस तक ने इस बात की प्रशंसा की है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है उसका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक 75 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. कांग्रेस ने पहले टीके पर भी अविश्वास जताया और बाद में टीके की कमी का आरोप लगाने लगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि गरीब कल्याण योजना में मोदी सरकार ने बहुत काम किया है. विरोधियों को चाहिए कि सरकार का साथ दें और इस रास्ते पर आगे बढ़ने में सरकार का सहयोग दें.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बुधवार को तमाम आरोप लगाए. राहुल गांधी ने यहां तक आरोप लगाए कि किसी सरकार का काम होता है कि वह दुर्गा और लक्ष्मी दोनों को हर घर तक पहुंचाने का काम करें, बिना किसी भेदभाव के, लेकिन नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह दोनों ही लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रही हैं. आरोपों की झड़ी में राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि भाजपा-आरएसएस झूठे हिंदू हैं. यह राजनीति में धर्म का प्रयोग करते हैं और यह हिंदू धर्म की दलाली करते हैं. इन आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया. ईटीवी भारत से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बात की. अग्रवाल ने राहुल गांधी के आरोपों का विस्तार से जवाब दिया.

राहुल गांधी के इस वक्तव्य का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उनके बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न विचारधारा है ना नेतृत्व है उन्होंने कहा कि वह कभी यह जनेऊ धारण कर लेते हैं, तो कभी गोल टोपी पहन लेते हैं, कभी शिव भक्त बन जाते हैं, तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सारी सोच राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का नारा देकर कांग्रेस केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बकौल भाजपा प्रवक्ता, कांग्रेस ने अभी तक इस देश को पूरी तरह से बांटने का काम किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का बयान

उन्होंने कहा कि 70 सालों में से 65 साल तक कांग्रेस और यूपीए का शासन रहा है. कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को क्रोनी समाजवाद और भ्रष्टाचार में लिफ्त रखा. गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने केवल अपने चुनिंदा साथियों और जीजा जी का जेब भरने का काम किया है.

भाजपा प्रवक्ता ने यहां तक आरोप लगाया कि अब जबकि एक पारदर्शी व्यवस्था बनी है और भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार की जगह नहीं मिल रही तो तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई सोच ही दिखाई नहीं देती. बात चाहे, सर्जिकल स्ट्राइक की हो या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की. तमाम मुद्दों पर कांग्रेस बस आरोप लगाती रहती है.

यह भी पढ़ें- संसद टीवी लॉन्च : पीएम मोदी ने कहा- भारत के लिए लोकतंत्र एक विचार, केवल व्यवस्था नहीं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि कभी वैक्सीन बाहर से खरीद लो, तो कभी कहते हैं की वैक्सीन खरीदने की व्यवस्था ठीक नहीं है. बकौल गोपाल अग्रवाल, जिस तरह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में वैक्सीन को डस्टबिन में डाला गया वह सब ने देखा है. सभी को पता है कि कांग्रेस की सोच गांधी परिवार से आगे बढ़ ही नहीं सकती. कांग्रेस देश हित और राष्ट्र हित के साथ समझौता करने का काम करती है.

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज डब्ल्यूएचओ और यूनाइटेड नेशंस तक ने इस बात की प्रशंसा की है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है उसका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक 75 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. कांग्रेस ने पहले टीके पर भी अविश्वास जताया और बाद में टीके की कमी का आरोप लगाने लगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि गरीब कल्याण योजना में मोदी सरकार ने बहुत काम किया है. विरोधियों को चाहिए कि सरकार का साथ दें और इस रास्ते पर आगे बढ़ने में सरकार का सहयोग दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.