ETV Bharat / bharat

NDA Meeting: एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जीतनराम मांझी और चिराग पासवान, BJP ने भेजा निमंत्रण

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा होंगे, ये बात बीजेपी की उस चिट्ठी से स्पष्ट हो गई है जिसमें उनको राजग की बैठक में शामिल होने के लिए उनको आमंत्रित किया गया है. उनके साथ जीतनराम मांझी को भी पत्र भेजा गया है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा को अबतक आमंत्रण नहीं मिला है.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 2:32 PM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: पिछले कई दिनों से ये चर्चा जोर पकड़ रही थी कि बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ेगा और एक बार फिर चिराग पासवान की वापसी होगी. आखिरकार इन कयासों पर विराम लगा और बीजेपी के साथ गठबंधन की बात पक्की हो गई है. 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक के लिए चिराग और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी को आधिकारिक पत्र मिला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं चिराग! नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

चिराग के लिए नड्डा ने क्या लिखा?: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से चिराग पासवान को भेजे गए पत्र में लिखा है, "चिराग पासवान जी आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी है. आप सादर आमंत्रित हैं."

"18 जुलाई को एनडीए का बैठक है, उसमें शामिल होने के लिए पत्र मिला है. आज हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे और उस मुद्दे पर उनसे चर्चा करेंगे कि बैठक में हम शामिल हो रहे हैं या नहीं"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

बीजेपी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भेजा निमंत्रण
बीजेपी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भेजा निमंत्रण

पत्र में मांझी के लिए नड्डा ने क्या लिखा?: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जीतनराम मांझी को भेजे गए पत्र में लिखा है, "जीतनराम मांझी जी आपकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी है. आप सादर आमंत्रित हैं. आपकी भूमिका और सहयोग गठबंधन के साथ-साथ विकास यात्रा को सुदृढ़ करेंगे."

उपेंद्र कुशवाहा को नहीं आया बुलावा: पहले से तय माना जा रहा था कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी एनडीए का हिस्सा बनेंगे, अब इस पर आधिकारिक मुहर भी लग गई. हालांकि अभी तक जेडीयू से अलग होकर आरएलजेडी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं मिला है. जिससे उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुशवाहा ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. उसके बाद से वह लगातार मोदी सरकार की तारीफ करते दिखते हैं.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: पिछले कई दिनों से ये चर्चा जोर पकड़ रही थी कि बिहार में एनडीए का कुनबा बढ़ेगा और एक बार फिर चिराग पासवान की वापसी होगी. आखिरकार इन कयासों पर विराम लगा और बीजेपी के साथ गठबंधन की बात पक्की हो गई है. 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक के लिए चिराग और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी को आधिकारिक पत्र मिला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं चिराग! नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

चिराग के लिए नड्डा ने क्या लिखा?: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से चिराग पासवान को भेजे गए पत्र में लिखा है, "चिराग पासवान जी आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी है. आप सादर आमंत्रित हैं."

"18 जुलाई को एनडीए का बैठक है, उसमें शामिल होने के लिए पत्र मिला है. आज हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे और उस मुद्दे पर उनसे चर्चा करेंगे कि बैठक में हम शामिल हो रहे हैं या नहीं"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

बीजेपी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भेजा निमंत्रण
बीजेपी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भेजा निमंत्रण

पत्र में मांझी के लिए नड्डा ने क्या लिखा?: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जीतनराम मांझी को भेजे गए पत्र में लिखा है, "जीतनराम मांझी जी आपकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी है. आप सादर आमंत्रित हैं. आपकी भूमिका और सहयोग गठबंधन के साथ-साथ विकास यात्रा को सुदृढ़ करेंगे."

उपेंद्र कुशवाहा को नहीं आया बुलावा: पहले से तय माना जा रहा था कि चिराग पासवान और जीतनराम मांझी एनडीए का हिस्सा बनेंगे, अब इस पर आधिकारिक मुहर भी लग गई. हालांकि अभी तक जेडीयू से अलग होकर आरएलजेडी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं मिला है. जिससे उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुशवाहा ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. उसके बाद से वह लगातार मोदी सरकार की तारीफ करते दिखते हैं.

Last Updated : Jul 15, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.