नई दिल्ली : पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से भाजपा लगातार राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल तो कर ही रही थी, अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से सीधे-सीधे इस्तीफा मांग रही है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का नाम एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले में आने के बाद अब बीजेपी सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को रडार पर ले रही है और दोनों राज्यों की घटनाओं के मद्देनजर नैतिकता के आधार पर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.
-
अरविंद केजरीवाल जी आप ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को अपने लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसलिए आप व्यस्त भी हैं।
ये वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है।
- श्री @gauravbh pic.twitter.com/vqxAhzdApi
">अरविंद केजरीवाल जी आप ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को अपने लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2022
इसलिए आप व्यस्त भी हैं।
ये वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है।
- श्री @gauravbh pic.twitter.com/vqxAhzdApiअरविंद केजरीवाल जी आप ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को अपने लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) May 31, 2022
इसलिए आप व्यस्त भी हैं।
ये वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है।
- श्री @gauravbh pic.twitter.com/vqxAhzdApi
सूत्रों की मानें तो बीजेपी आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आप के खिलाफ जनजागरण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेगी, जिसके तहत पार्टी की स्थानीय इकाई और यूथ विंग पंजाब और दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम तो बना ही रही है, साथ ही साथ चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश जहां इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही, वहां भी आप के नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला. गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई है. ये गिरफ्तारी धन शोधन के मामले में हुई है और आज पूरा देश कह रहा है- 'पापी आप, पाप ही पाप'. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किए गए थे, अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार हुए हैं.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल से जनता ये पूछना चाहती है कि जहां जहां भी आपके कदम पड़ते हैं, तो वहां पर भ्रष्टाचार क्यों मिलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, ये सवाल पूछना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल जी क्या आप में और आपकी पार्टी में कोई नैतिकता बची है? उन्हें आज ये बताना पड़ेगा कि ये दोगला रवैया क्यों है.
यह भी पढ़ें- ED की कस्टडी में भेजे गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने न्यायालय का दरवाजा क्यों नहीं खटकाया, क्योंकि जो आरोप लग रहे हैं, वो बहुत ही संगीन हैं. चार कंपनियों के माध्यम से 4.81 करोड़ रुपये को घुमाकर अपने लाभ के लिए प्रयोग किया गया है, ये बात मीडिया के माध्यम से बाहर आई है. बीजेपी प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि केजरीवाल ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को अपने लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं. इसलिए वो व्यस्त भी हैं.
बीजेपी ने यहां तक आरोप लगाया कि ये वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है. आपकी चुप्पी ये बयां कर रही है कि आप ही के इशारे पर ये भ्रष्टाचार हुआ है. बीजेपी ने सीधे सीधे कहा कि जनता ये मांग करती है कि सत्येंद्र जैन ही नहीं बल्कि आपको (केजरीवाल को) भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि सत्येंद्र जैन तो मात्र एक कठपुतली हैं, उनकी बागडोर तो केजरीवाल के हाथ में है.