ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के लिए भाजपा जिम्मेदार : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 5 महीने तक यहां कोरोना नहीं था. अब वे (भाजपा) बाहर से लोगों को लाए हैं और किसी का परीक्षण नहीं किया जा रहा है. जो भी बाहर से आता है उसका परीक्षण किया जाना चाहिए. बाहर के लोग आ रहे हैं और कोविड-19 का प्रसार कर रहे हैं. जब हमारे लोग मरेंगे, तो वे हमें दोषी ठहराएंगे.

BJP responsible
BJP responsible
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:05 PM IST

नवद्वीप (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराया है. शुक्रवार को ममता ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से कहेंगी कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान बाहरी लोगों को लाने से रोके.

नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिए शामियाने लगवाने के लिए भाजपा सबसे बुरी तरह प्रभावित गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई. उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिए जिम्मेदार हैं.

बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिए आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना. रैलियों के लिए मंच और पंडाल लगाने के लिए भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए? तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय श्रमिक और सज्जाकारों की आवश्यक कोविड-19 जांच के बाद इस उद्देश्य के लिए सेवा ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी ने नहीं की मां, माटी और मानुष की चिंता : जेपी नड्डा

अपनी चोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उनके पैर को निशाना बनाकर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहती थी. लेकिन उन्होंने इस चुनौती को गलत साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे पैर को निशाना बनाया था. लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया. चोट 75 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है.

नवद्वीप (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराया है. शुक्रवार को ममता ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से कहेंगी कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान बाहरी लोगों को लाने से रोके.

नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिए शामियाने लगवाने के लिए भाजपा सबसे बुरी तरह प्रभावित गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई. उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिए जिम्मेदार हैं.

बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिए आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना. रैलियों के लिए मंच और पंडाल लगाने के लिए भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए? तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीय श्रमिक और सज्जाकारों की आवश्यक कोविड-19 जांच के बाद इस उद्देश्य के लिए सेवा ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी ने नहीं की मां, माटी और मानुष की चिंता : जेपी नड्डा

अपनी चोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उनके पैर को निशाना बनाकर उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहती थी. लेकिन उन्होंने इस चुनौती को गलत साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे पैर को निशाना बनाया था. लेकिन लोगों के आशीर्वाद से मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया. चोट 75 प्रतिशत तक ठीक हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.