ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव पर भाजपा का घोषणा पत्र, शाह बोले- बनिया हूं मेरी बात पर भरोसा रखना - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोलकाता में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया.

प. बंगाल विस चुनाव
प. बंगाल विस चुनाव
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:08 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोलकाता में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने का वादा किया है.

इस मौके पर शाह ने कहा कि कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा, क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं.

उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र का मूल विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है.

शाह ने कहा कि सदियों से, बंगाल ने कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व किया. चाहे वो आध्यात्मिक, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार, शिक्षा या कला क्षेत्र हो, बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहा करता था.

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.

अमित शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये के सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा. हम निवेशकों के लिए 'इन्वेस्ट बांग्ला' की स्थापना करेंगे.

उन्होंने कहा कि हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी की व्यवस्था की जाएगी. नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी.

शाह ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की जनता से वादा करते हैं कि जैसे पहले कम्युनिस्ट और बाद में टीएमसी ने जो सत्ता में होता है, वो सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव में हिंसा करते हैं. हम निष्पक्ष चुनाव हो, वो सुनिश्चित करेंगे और राजनीतिक हिंसा बंगाल में भूतकाल की बात हो जाएगी.

संकल्प पत्र की प्रमुख बातें-

  • आयुष्मान योजना का लाभ बंगाल में मिलेगा.
  • नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार शुरू करने का वादा.
  • विधवा पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वादा.
  • लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.
  • बंगाल में तीन नए एम्स बनाने का वादा.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी.
  • मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण.
  • हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपये जोड़कर दिया जाएगा.
  • सीमा सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत करने का वादा.
  • ओबीसी आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी.
  • राजनीतिक हिंसा की जांच एसआईटी करेगी.
  • हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • व्हिसल ब्लोअर की रक्षा के लिए कानून बनेगा.
  • सिंगल विंडो क्लियरेंस की व्यवस्था करने का वादा.
  • पहली कैबिनेट बैठक में सीएए लागू करने का वादा.
  • बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा.
  • व्हिसल ब्लोअर की रक्षा के लिए कानून बनेगा.
  • MSME को 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली देंगे.
  • 675 किमी का नेताजी एक्सप्रेस-वे बनाएंगे.
  • तस्करों को पकड़ने के लिए एसटीएफ बनेगी.
  • 100 करोड़ रुपये से धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण होगा.
  • गंगासागर मेले के लिए 2500 करोड़ रुपये देंगे.
  • कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्रहालय बनाएंगे.
  • दुर्गा पूजा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाएंगे.
  • टालीवुड फिल्म निर्माताओं की मदद की जाएगी.
  • चाय बगान श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन करेंगे.
  • यूएन में बांग्ला को आधिकारिक भाषा बनाने की कोशिश करेंगे.
  • बिना कट मनी के पैसा अकांउट में देंगे.
  • हर साल खेलों बांग्ला महाकुंभ होगा.
  • मतुआ समुदाय को तीन हजार रुपये प्रति महीने दिया जाएगा.
  • सत्यजीत रे इंटरनेशल अवार्ड शुरू करेंगे.
  • एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी.
  • तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोलकाता में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया. भाजपा ने राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने का वादा किया है.

इस मौके पर शाह ने कहा कि कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा, क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं.

उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र का मूल विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है.

शाह ने कहा कि सदियों से, बंगाल ने कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व किया. चाहे वो आध्यात्मिक, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार, शिक्षा या कला क्षेत्र हो, बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहा करता था.

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.

अमित शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये के सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा. हम निवेशकों के लिए 'इन्वेस्ट बांग्ला' की स्थापना करेंगे.

उन्होंने कहा कि हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी की व्यवस्था की जाएगी. नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी.

शाह ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की जनता से वादा करते हैं कि जैसे पहले कम्युनिस्ट और बाद में टीएमसी ने जो सत्ता में होता है, वो सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव में हिंसा करते हैं. हम निष्पक्ष चुनाव हो, वो सुनिश्चित करेंगे और राजनीतिक हिंसा बंगाल में भूतकाल की बात हो जाएगी.

संकल्प पत्र की प्रमुख बातें-

  • आयुष्मान योजना का लाभ बंगाल में मिलेगा.
  • नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार शुरू करने का वादा.
  • विधवा पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वादा.
  • लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.
  • बंगाल में तीन नए एम्स बनाने का वादा.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी.
  • मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण.
  • हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपये जोड़कर दिया जाएगा.
  • सीमा सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत करने का वादा.
  • ओबीसी आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी.
  • राजनीतिक हिंसा की जांच एसआईटी करेगी.
  • हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • व्हिसल ब्लोअर की रक्षा के लिए कानून बनेगा.
  • सिंगल विंडो क्लियरेंस की व्यवस्था करने का वादा.
  • पहली कैबिनेट बैठक में सीएए लागू करने का वादा.
  • बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा.
  • व्हिसल ब्लोअर की रक्षा के लिए कानून बनेगा.
  • MSME को 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली देंगे.
  • 675 किमी का नेताजी एक्सप्रेस-वे बनाएंगे.
  • तस्करों को पकड़ने के लिए एसटीएफ बनेगी.
  • 100 करोड़ रुपये से धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण होगा.
  • गंगासागर मेले के लिए 2500 करोड़ रुपये देंगे.
  • कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्रहालय बनाएंगे.
  • दुर्गा पूजा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाएंगे.
  • टालीवुड फिल्म निर्माताओं की मदद की जाएगी.
  • चाय बगान श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन करेंगे.
  • यूएन में बांग्ला को आधिकारिक भाषा बनाने की कोशिश करेंगे.
  • बिना कट मनी के पैसा अकांउट में देंगे.
  • हर साल खेलों बांग्ला महाकुंभ होगा.
  • मतुआ समुदाय को तीन हजार रुपये प्रति महीने दिया जाएगा.
  • सत्यजीत रे इंटरनेशल अवार्ड शुरू करेंगे.
  • एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी.
  • तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
Last Updated : Mar 21, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.