कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरणों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने अंतिम चार चरणों के लिए कुल 148 उम्मीदवारों का एलान किया है. मुकुल रॉय कृष्णनगर उत्तर से चुना लडे़ंगे, जबकि भाजपा नेता राहुल सिन्हा अदरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
इसके अलावा सरवन्ती चटर्जी और बैशाली डालमिया क्रमशः बेहाला पश्चिम और बाली निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे
![सूची1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11061447_1111.png)
इससे पहले 14 मार्च को भाजपा ने पहले चार चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसके अलावा भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु, केरल ,असम और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की सूची भी जारी की थी.
![सूची2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11061447_1.png)
पढ़ें - पुरुलिया में बोले पीएम- बंगाल में माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा सरकार बनने पर कार्रवाई
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. यह मतदान आठ चरणों में आयोजित किया जाएगा. दो मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
![सूची4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11061447_11.png)