ETV Bharat / bharat

मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा क्यों नहीं मांगा : भाजपा - भाजपा ने उठाए सवाल मंत्री की गिरफ्तारी पर

महाराष्ट्र के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल (Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्री नवाब मलिक (minister Nawab Malik)की गिरफ्तारी के बाद उनसे सीएम उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के द्वारा पद छोड़ने के लिए क्यों नहीं कहा जा रहा है. उक्त बातें पाटिल ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 8:10 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने मंत्री नवाब मलिक (minister Nawab Malik) की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) उन्हें पद छोड़ने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil) ने शनिवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले भी आरोपों का सामना कर रहे एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, इसलिए मलिक को भी इस परंपरा का पालन करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'नवाब मलिक पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यदि कोई सरकारी कर्मचारी आपराधिक आरोपों का सामना करता है और उसे गिरफ्तार किया जाता है, तो उस व्यक्ति को न केवल निलंबित किया जाता है, बल्कि वह अपना पद भी खो देता है.' भाजपा नेता ने कहा कि नवाब मलिक पर भी यही नियम लागू होना चाहिए और मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं?

उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा न लेकर राज्य की एमवीए सरकार एक आरोपी को बचा रही है और भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पीएमएलए अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

ये भी पढ़ें - नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार, ट्वीट में 'पुष्पा' स्टाइल में लिखा- 'मैं झुकेगा नहीं'

ईडी का कहना है कि यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों आौर मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन की जांच से संबंधित है. नवाब मलिक को शुक्रवार को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने मंत्री नवाब मलिक (minister Nawab Malik) की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) उन्हें पद छोड़ने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Maharashtra BJP chief Chandrakant Patil) ने शनिवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले भी आरोपों का सामना कर रहे एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, इसलिए मलिक को भी इस परंपरा का पालन करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'नवाब मलिक पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यदि कोई सरकारी कर्मचारी आपराधिक आरोपों का सामना करता है और उसे गिरफ्तार किया जाता है, तो उस व्यक्ति को न केवल निलंबित किया जाता है, बल्कि वह अपना पद भी खो देता है.' भाजपा नेता ने कहा कि नवाब मलिक पर भी यही नियम लागू होना चाहिए और मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं?

उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा न लेकर राज्य की एमवीए सरकार एक आरोपी को बचा रही है और भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पीएमएलए अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

ये भी पढ़ें - नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार, ट्वीट में 'पुष्पा' स्टाइल में लिखा- 'मैं झुकेगा नहीं'

ईडी का कहना है कि यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों आौर मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन की जांच से संबंधित है. नवाब मलिक को शुक्रवार को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 26, 2022, 8:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.