कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और नेताओं ने गुरुवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से शहर में डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए दावा किया कि स्थिति बेहद खतरनाक है. केएमसी मुख्यालय में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम को मांगों का एक ज्ञापन सौंपने की मांग करते हुए, भाजपा ने मध्य कोलकाता में मुरलीधर सेन स्ट्रीट पर पार्टी के राज्य मुख्यालय से एक जुलूस निकाला, लेकिन सेंट्रल एवेन्यू पर रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पुलिस ने यातायात की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मध्य और उत्तरी कोलकाता को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. रैली का नेतृत्व करने वाले नेताओं में शामिल भाजपा पार्षद सुजल घोष ने संवाददाताओं को बताया, 'डेंगू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिये केएमसी कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है, जो खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है.' उन्होंने कहा कि जब तक इस बीमारी के नियंत्रण के उपाय ठीक से नहीं किए जाते, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. (पीटीआई-भाषा)