ETV Bharat / bharat

भाजपा अध्यक्ष नड्डा सात जून से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. कहा जा रहा है कि प्रस्तावित दौरा का मकसद पश्चिम बंगाल में अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी को मजबूत करना है.

BJP President Nadda will visit West Bengal for two days from June 7
भाजपा अध्यक्ष नड्डा सात जून से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 6:56 AM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सात जून से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि नड्डा के सात जून की शाम यहां पहुंचने की उम्मीद है और वह अगले दिन संगठनात्मक बैठक करेंगे.

मजूमदार ने कहा, 'हमें खुशी है कि वह हमें एक के बाद एक घोटाले सामने आने के बाद साख गंवा चुकी ‘भ्रष्ट’ तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई को तेज करने का निर्देश देंगे. उनके दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं का मनोबल बढ़ेगा.' कहा जा रहा है कि प्रस्तावित दौरा का मकसद अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी को मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 500 साल पुराने पुर्तगाल के बंडेल चीज को पुनर्जीवित करने सरकार की पहल

पार्टी में लगातार असंतोष उभर रहा है. हाल में बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गये. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और राज्य इकाई से टीएमसी का मुकाबला करने के लिए संगठन के मजबूत करने की दिशा में काम करने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सात जून से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे. पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि नड्डा के सात जून की शाम यहां पहुंचने की उम्मीद है और वह अगले दिन संगठनात्मक बैठक करेंगे.

मजूमदार ने कहा, 'हमें खुशी है कि वह हमें एक के बाद एक घोटाले सामने आने के बाद साख गंवा चुकी ‘भ्रष्ट’ तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई को तेज करने का निर्देश देंगे. उनके दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं का मनोबल बढ़ेगा.' कहा जा रहा है कि प्रस्तावित दौरा का मकसद अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी को मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 500 साल पुराने पुर्तगाल के बंडेल चीज को पुनर्जीवित करने सरकार की पहल

पार्टी में लगातार असंतोष उभर रहा है. हाल में बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गये. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और राज्य इकाई से टीएमसी का मुकाबला करने के लिए संगठन के मजबूत करने की दिशा में काम करने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.