हरिद्वार (उत्तराखंड): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपनी बुआ गंगा देवी का अस्थि विसर्जन किया. उनके तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर द्वारा पूरे विधि विधान से हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन कराया गया. इस दौरान जेपी नड्डा शांतिकुंज से हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंचे. शांतिकुंज की ओर से डॉ. चिन्मय पंड्या भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. जेपी नड्डा भी शांतिकुंज की वेशभूषा में नजर आए. बताया जा रहा है कि गंगा देवी का शांतिकुंज से खास लगाव था.
जेपी नड्डा ने बुआ की अस्थियां गंगा में विसर्जित की: इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज अपनी बुआ का पूरे विधि विधान से अस्थि विसर्जन करने के लिए मैं हरिद्वार आया हूं. मैं मां गंगा से कामना करता हूं कि वह इस दुख की घड़ी को सहने की मुझे शक्ति दें. उन्होंने बताया कि उनकी बुआ गंगा देवी का पूरा जीवन समाज के प्रति सेवा में ही व्यतीत हुआ. उन्होंने अपने पूरे जीवन को समाज के लिए न्यौछावर किया और उनसे ही प्रेरणा लेकर हम सबको सीख मिली कि किस तरह से समाज की सेवा की जा सकती है.
हिमाचल की सबसे बुजुर्ग मतदाता थीं गंगा देवी: आपको बता दें कि सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुआ 105 वर्षीय गंगा देवी का कुल्लू के शास्त्री नगर में निधन हो गया था. जेपी नड्डा जब भी हिमाचल दौरे पर जाया करते थे, तब अपनी बुआ से मिलने कुल्लू के शास्त्री नगर जरूर जाते थे. इसी के साथ आपको बता दें कि गंगा देवी को सबसे बुजुर्ग मतदाता के रूप में भी सम्मान मिला हुआ था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल हरिद्वार में करेंगे बुआ की अस्थियों का विसर्जन