ETV Bharat / bharat

Sambalpur Violence: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबलपुर हिंसा पर जताया दुख, जांच के लिए पार्टी नेताओं की समिति गठित - संबलपुर में हनुमान जयंती के दौरान हुई हिंसा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जंयती के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने इस हिंसा को लेकर दुख भी व्यक्त किया है.

Party committee formed to investigate violence
हिंसा की जांच के लिए पार्टी की समिति गठित
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के दौरान हुई हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसकी जांच के लिए पार्टी की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के चार सांसदों वाली समिति जांच करने के लिए संबलपुर का दौरा करेगी और पार्टी अध्यक्ष को तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेगी.

भाजपा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बृजलाल, झारखंड से समीर उरांव और आदित्य साहू और पश्चिम बंगाल से ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं.

Committee constituted to investigate Sambalpur violence
संबलपुर हिंसा की जांच के लिए समिति गठित

भाजपा ने कहा कि यह जांच दल घटनास्थल का दौरा करेगा और घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगा. आपको बता दें कि ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुई, जब बाइक रैली निकाली गयी और 14 अप्रैल को हुई जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी.

पढ़ें: WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

दोनों गुटों के बीच पथराव किया गया था, जिस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई थीं और एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उल्लेखनीय है कि ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सामल ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. उन्होंने हिंसा की घटना की एनआईए जांच की मांग की थी. पत्र में उन्होंने घटना के पीछे साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के दौरान हुई हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसकी जांच के लिए पार्टी की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के चार सांसदों वाली समिति जांच करने के लिए संबलपुर का दौरा करेगी और पार्टी अध्यक्ष को तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेगी.

भाजपा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बृजलाल, झारखंड से समीर उरांव और आदित्य साहू और पश्चिम बंगाल से ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं.

Committee constituted to investigate Sambalpur violence
संबलपुर हिंसा की जांच के लिए समिति गठित

भाजपा ने कहा कि यह जांच दल घटनास्थल का दौरा करेगा और घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगा. आपको बता दें कि ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुई, जब बाइक रैली निकाली गयी और 14 अप्रैल को हुई जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी.

पढ़ें: WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

दोनों गुटों के बीच पथराव किया गया था, जिस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई थीं और एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उल्लेखनीय है कि ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सामल ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. उन्होंने हिंसा की घटना की एनआईए जांच की मांग की थी. पत्र में उन्होंने घटना के पीछे साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.