ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी चुनाव : 10 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी भाजपा

भाजपा पुडुचेरी में सत्ता पर काबिज होने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. भाजपा प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने बताया कि पार्टी चुनाव अभियान के लिए पीएम मोदी समेत 10 स्टार प्रचारकों को उतारेगी.

पुडुचेरी चुनाव
पुडुचेरी चुनाव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:49 PM IST

बेंगलुरु : पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए अपने केंद्रीय नेताओं के साथ व्यापक चुनाव अभियान शुरू करने की योजना बना रही है.

भाजपा के पुडुचेरी में प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने बताया कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव अभियान के लिए अपने 10 स्टार प्रचारकों को उतारेगी. पुडुचेरी के 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

सुराना ने बताया कि इन प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी शामिल हैं.

मोदी और शाह पहले ही इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.

कर्नाटक भाजपा के उपाध्यक्ष सुराना ने कहा कि चुनाव के लिए अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) और अन्नाद्रमुक के साथ सीटों के बंटवारे पर विचार चल रहा है और जितना जल्दी संभव होगा, इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या एनडीए की योजना मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की है, उन्होंने कहा कि सभी मसलों पर विचार हो रहा है.

सुराना ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने वाले पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवाकोलुंधु भाजपा के संपर्क में हैं. एक या दो दिन में वह पार्टी में शामिल होने के बारे में विचार करेंगे.

पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले नारायणसामी- लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा कहीं नहीं होता

वीपी शिवाकोलुंधु ने 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उनके भाई वीपी रामलिंगम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कराइकल में भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

पुडुचेरी में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है. इससे पहले 22 फरवरी को पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आने के कारण गिर गई थी. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को इस्तीफा देना पड़ा था.

बेंगलुरु : पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए अपने केंद्रीय नेताओं के साथ व्यापक चुनाव अभियान शुरू करने की योजना बना रही है.

भाजपा के पुडुचेरी में प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने बताया कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव अभियान के लिए अपने 10 स्टार प्रचारकों को उतारेगी. पुडुचेरी के 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

सुराना ने बताया कि इन प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी शामिल हैं.

मोदी और शाह पहले ही इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.

कर्नाटक भाजपा के उपाध्यक्ष सुराना ने कहा कि चुनाव के लिए अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) और अन्नाद्रमुक के साथ सीटों के बंटवारे पर विचार चल रहा है और जितना जल्दी संभव होगा, इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या एनडीए की योजना मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की है, उन्होंने कहा कि सभी मसलों पर विचार हो रहा है.

सुराना ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने वाले पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवाकोलुंधु भाजपा के संपर्क में हैं. एक या दो दिन में वह पार्टी में शामिल होने के बारे में विचार करेंगे.

पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले नारायणसामी- लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा कहीं नहीं होता

वीपी शिवाकोलुंधु ने 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उनके भाई वीपी रामलिंगम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कराइकल में भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

पुडुचेरी में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है. इससे पहले 22 फरवरी को पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आने के कारण गिर गई थी. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को इस्तीफा देना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.