तिरुवनंतपुरम : केरल कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक एमए वहीद ने आरोप लगाया है कि, भाजपा में शामिल होने के लिए बीजेपी के एक एजेंट ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंट ने मुझे इसके बदले पसंदीदा निर्वाचन क्षेत्र और चुनाव प्रचार का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी. मैंने उसे वापस भेज दिया था, क्योंकि वह परिचित व्यक्ति था.
भाजपा के जिन नेताओं ने पार्टी में आमंत्रित किया है, उनमें से किसी ने भी अब तक सीधे उनसे बात नहीं की है. वहीद ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी डीसीसी को दे दी है.
पढ़ें- केरल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के 86 उम्मीदवारों की सूची जारी
उधर वाटियोरकोरावव में केपी अनिल कुमार की उम्मीदवारी के विरोध में वट्टीयोरोर्कवु कांग्रेस के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया. इसके साथ ही तीन केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सदस्य, 14 निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष, दो डीसीसी सदस्य और दो ब्लॉक अध्यक्ष इस्तीफा देने को तैयार हैं.
स्थानीय कांग्रेस नेता अनिल कुमार की उम्मीदवारी का साथ नहीं देने पर अड़े हैं. वहीं ज्योति विजय कुमार के नामांकन के खिलाफ पोस्टर भी दिखाई दिए हैं.