रुद्रपुर : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में बैठकों और रैलियों को दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) उधम सिंह नगर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
15 नवंबर यानी कल जेपी नड्डा रुद्रपुर में बूथ से लेकर पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे. जबकि, 16 नवंबर को बंगाली समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन भी करेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. सोमवार यानी कल नड्डा देहरादून पहुंचेंगे. जिसके बाद वे गढ़वाल मंडल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कुमाऊं मंडल आएंगे. जहां नड्डा बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों की कौर ग्रुप की बैठक लेंगे. दोपहर बाद वे उधम सिंह नगर पहुचेंगे. जहां वे आगामी विधानसभा चुनाव की समीक्षा और रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही कोर ग्रुप की बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत के बहाने उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल गए शाह, सीधी बहस की चुनौती दी
अगले दिन यानी 16 नवंबर को जेपी नड्डा बंगाली समुदाय की ओर से आयोजित बंगाली संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद वे प्रदेश पदाधिकारियों और टोली बैठक में पहुंचेंगे. प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहली बार जनपद आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय सिंह समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.