ETV Bharat / bharat

BJP National Executive Meeting : चुनाव जीतने का 'मोदी-मंत्र', 'वोट मिले या न मिले, मुस्लिमों और ईसाइयों से जरूर मिलें'

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर विस्तृत मंथन किया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ खास टिप्स दिए हैं. सूत्रों के अनुसार पीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को लोगों के घरों में जाने को कहा है. उन्होंने सभी धर्मों के पूजा स्थलों में उन्हें जाने को कहा है. पीएम ने मुस्लिमों के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक बयान देने से बचने को कहा है. पीएम ने कहा कि आपको वोट मिले या न मिले, आप सबके पास जाइए. पढ़े-लिखे मुसलमानों से मिलने को कहा गया है. पीएम ने कहा कि आप विश्वविद्यालय भी जरूर जाइए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित कर पार्टी नेताओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता वोट मिलने की चिंता किए बगैर समाज के सभी तबकों के लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ रिश्ता कायम करें.

सूत्रों के मुताबिक, कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने बोहरा और पसमांदा मुस्लिम के अलावा सिख और ईसाई समुदाय सहित अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेशनल और शिक्षित लोगों के साथ वोट की चिंता किए बगैर रिश्ता कायम करने को कहा. क्योंकि भाजपा को सिर्फ वोट की चिंता नहीं है, बल्कि देश और समाज को बदलना है. उन्होंने पार्टी नेताओं को समाज के सभी तबकों के साथ रिश्ता कायम करने के अलावा विश्वविद्यालय और चर्च में भी जाने की सलाह दी.

प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के हाशिये पर बैठे लोगों और पिछड़े तबके के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आह्वान करने का प्रयास किया. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक राजनीतिक नेता नहीं बल्कि स्टेट्समैन की तरह भाषण देते हुए कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं को परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इस अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करने के लिए कार्य करना चाहिए.

पीएम मोदी ने मतदाताओं की पूरी सेवा करने के साथ ही देश के 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जागरूक करने के लिए उन्हें सुशासन और कुशासन के बीच अंतर बताने को कहा. ताकि युवाओं को यह पता लग सके कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में किस तरह से अनाचार और भ्रष्टाचार होता था, कुशासन था और भाजपा किस तरह से कुशासन के उस दौर से देश को निकाल कर सुशासन की तरफ लेकर आई है. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष को कभी भी कमजोर नहीं समझते हैं लेकिन सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने भाजपा के विभिन्न मोर्चों को सीमाई क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम करने, आकांक्षी जिलों के विकास में योगदान देने, काशी-तमिल संगमम की तर्ज पर अन्य भाषाओं से जुडे़ कार्यक्रमों का आयोजन करने और पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का जिलेवार सम्मेलन करने का सुझाव दिया.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित कर पार्टी नेताओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता वोट मिलने की चिंता किए बगैर समाज के सभी तबकों के लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ रिश्ता कायम करें.

सूत्रों के मुताबिक, कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने बोहरा और पसमांदा मुस्लिम के अलावा सिख और ईसाई समुदाय सहित अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेशनल और शिक्षित लोगों के साथ वोट की चिंता किए बगैर रिश्ता कायम करने को कहा. क्योंकि भाजपा को सिर्फ वोट की चिंता नहीं है, बल्कि देश और समाज को बदलना है. उन्होंने पार्टी नेताओं को समाज के सभी तबकों के साथ रिश्ता कायम करने के अलावा विश्वविद्यालय और चर्च में भी जाने की सलाह दी.

प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के हाशिये पर बैठे लोगों और पिछड़े तबके के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आह्वान करने का प्रयास किया. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक राजनीतिक नेता नहीं बल्कि स्टेट्समैन की तरह भाषण देते हुए कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं को परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इस अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करने के लिए कार्य करना चाहिए.

पीएम मोदी ने मतदाताओं की पूरी सेवा करने के साथ ही देश के 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जागरूक करने के लिए उन्हें सुशासन और कुशासन के बीच अंतर बताने को कहा. ताकि युवाओं को यह पता लग सके कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में किस तरह से अनाचार और भ्रष्टाचार होता था, कुशासन था और भाजपा किस तरह से कुशासन के उस दौर से देश को निकाल कर सुशासन की तरफ लेकर आई है. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष को कभी भी कमजोर नहीं समझते हैं लेकिन सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने भाजपा के विभिन्न मोर्चों को सीमाई क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम करने, आकांक्षी जिलों के विकास में योगदान देने, काशी-तमिल संगमम की तर्ज पर अन्य भाषाओं से जुडे़ कार्यक्रमों का आयोजन करने और पार्टी के प्राथमिक सदस्यों का जिलेवार सम्मेलन करने का सुझाव दिया.

Last Updated : Jan 17, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.