ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन चौधरी की तरफ दौड़े भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बाद में मांगी माफी - No confidence Motion

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विरोध जताते हुए उनकी तरफ दौड़े. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और सोनिया गांधी सहित कई नेता मौजूद थे. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली.

BJP MP Virendra Singh Mast
भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान उस समय सदन में एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार तीखा हमला बोल रहे थे. उनके भाषण के दौरान ही भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विरोध जताते हुए उनकी तरफ दौड़े. हालांकि भाजपा सांसद ने बाद में सदन में खड़े होकर अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे अपने नेता के अपमान को सहन नहीं कर पाए इसलिए ऐसा कर गए और वे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं.

बता दें कि इससे पहले सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य कई सांसदों ने सांसद वीरेंद्र सिंह को तुरंत दौड़ते हुए अधीर रंजन चौधरी के पास जाने से रोका. इस बीच विपक्ष के भी कई सांसद गुस्से में वेल में आ गए.कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उन्हें रोका और शांत किया. प्रह्लाद जोशी ने इसके बाद विपक्षी बेंच की तरफ जाकर भी विपक्षी सांसदों से बात कर उन्हें शांत किया. जिस समय सदन में यह स्थिति पैदा हुई, उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोले गए अधीर रंजन चौधरी के भाषण पर कड़ा ऐतराज जताते हुए अमित शाह और प्रह्लाद जोशी ने इसे कार्यवाही से निकालने और अधीर से माफी मांगने की मांग की.

थोड़ी देर बाद स्पीकर ओम बिरला ने अगले वक्ता के तौर पर बोलने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया. अधीर रंजन चौधरी के भाषण को बीच में ही रोकने से नाराज विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान उस समय सदन में एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार तीखा हमला बोल रहे थे. उनके भाषण के दौरान ही भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विरोध जताते हुए उनकी तरफ दौड़े. हालांकि भाजपा सांसद ने बाद में सदन में खड़े होकर अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे अपने नेता के अपमान को सहन नहीं कर पाए इसलिए ऐसा कर गए और वे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं.

बता दें कि इससे पहले सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य कई सांसदों ने सांसद वीरेंद्र सिंह को तुरंत दौड़ते हुए अधीर रंजन चौधरी के पास जाने से रोका. इस बीच विपक्ष के भी कई सांसद गुस्से में वेल में आ गए.कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उन्हें रोका और शांत किया. प्रह्लाद जोशी ने इसके बाद विपक्षी बेंच की तरफ जाकर भी विपक्षी सांसदों से बात कर उन्हें शांत किया. जिस समय सदन में यह स्थिति पैदा हुई, उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोले गए अधीर रंजन चौधरी के भाषण पर कड़ा ऐतराज जताते हुए अमित शाह और प्रह्लाद जोशी ने इसे कार्यवाही से निकालने और अधीर से माफी मांगने की मांग की.

थोड़ी देर बाद स्पीकर ओम बिरला ने अगले वक्ता के तौर पर बोलने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया. अधीर रंजन चौधरी के भाषण को बीच में ही रोकने से नाराज विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 10, 2023, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.