नई दिल्ली : किसानों के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार बैठक कर रहे हैंं. नड्डा अपने सांसदों को किसानों के बीच जाकर नए कृषि कानून के बारे में बताने के निर्देश दे रहे हैं.
इसी पर अमल करते हुए पार्टी के किसान नेता अलग-अलग क्षेत्र में जाकर किसानों को इस बिल से संबंधित खूबियां गिना रहे हैं. इसी को लेकर 'ईटीवी भारत' ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद विजय पाल सिंह तोमर से बातचीत की.
तोमर का कहना है कि किसानों का आंदोलन अब महज सियासी आंदोलन रह गया है, इसमें वास्तविक किसान नहीं हैं. कुछ पार्टियां किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही हैं. राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की वह राजनीतिक पार्टियों के प्रभाव में हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों के जो वास्तविक किसान हैं उन्हें इस नए किसान बिल से काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि 'पार्टी के निर्देश पर मैंने कई जगह जाकर किसानों से इस नए बिल पर विचार विमर्श किया. हमने पाया कि किसान खुश हैं क्योंकि नए बिल में बिचौलियों का माध्यम खत्म किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों के आंदोलन के पीछे कहीं न कहीं अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और सियासी चाल है.
विपक्षियों पर लामबंद होने पर आरोप लगाते हुए तोमर ने कहा टूलकिट मामला देश विरोध से जुड़ा है और इस पर भी कांग्रेस और बाकी पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि इन मुद्दों के आधार पर ही अपना जनाधार तलाशना है.
पढ़ें- अभिनेता मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चढ़ा सियासी पारा
उन्हाेंने कहा कि जहां तक मामला टूलकिट से संबंधित है अगर आरोपी नाबालिग है तो इस मामले में उस पर जुवेनाइल कोर्ट में केस चलना चाहिए लेकिन ऐसे मामलों में आरोपियों को छोड़ना देश हित में नहीं है.