ETV Bharat / bharat

Atiq Murder Case: 'जैसे रिश्तेदार की मौत हुई हो'.. तेजस्वी के 'अतीक जी' कहने पर बोले सुशील मोदी - Atiq Murder Case

भले ही बाहुबली माफिया अतीक अहमद का मर्डर यूपी के प्रयागराज में हुआ हो लेकिन सवाल बिहार में उठने लगे हैं. तेजस्वी यादव ने इस हत्या को यूपी पुलिस की नाकामी बताते हुए अतीक अहमद को 'जी' क्या कह दिया बीजेपी इसी 'जी' को लेकर हमलावर हो गई. बीजेपी ने उनकी प्रतिक्रिया को बिहार के जहरीली शराब कांड से जोड़कर सवाल खड़े कर दिए और कह दिया कि तेजस्वी इतने दुखी नजर आ रहे हैं जैसे कोई सगा रिश्तेदार मारा गया हो. पढ़ें पूरी खबर-

तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का तंज
तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का तंज
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:22 PM IST

तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का तंज

पटना: बिहार बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान को लपक लिया जिसमें उन्होंने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद प्रतिक्रिया में 'जी' कहकर संबोधित किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 500 लोगों की मौत पर आंसू बहाने की बजाय वो अतीक की हत्या किए जाने से दुखी हैं. तेजस्वी यादव आंसू ऐसे बहा रहे हैं जैसे कि उनका कोई सगा रिश्तेदार मर गया हो.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब

'अतीक अहमद की हत्या पर बहा रहे आंसू': जहरीली शराब से मौत से कहीं ज्यादा दुख डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अतीक अहमद की हत्या पर है. सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जिस तरीके से आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद को 'जी' कहकर संबोधित किया उसपर उन्होंने उन्हें लपेट लिया. इस मामले में निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आतंक और अधर्म के पर्याय का अंत कैसे हुआ ये मायने नहीं रखता लेकिन माफिया का अंत होने से डिप्टी सीएम जरूर दुखी हो जाते हैं.

''बिहार में 500 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मर चुके हैं. उनके प्रति आंसू बहाने की जगह, उनके प्रति दुख प्रकट करने की बजाए माननीय मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम अतीक अहमद के मरने पर ऐसा विलाप कर रहे हैं जैसे उनके किसी सगे रिश्तेदार की मौत हो गई हो. दिग्विजय सिंह ने कहा था ओसामा जी और डिप्टी सीएम कह रहे हैं 'अतीक जी' एक गुंडा, माफिया, आतंक और अत्याचार, अधर्म का प्रतीक गैंगस्टर का अंत होने पर ये बहुत दुखी हैं. वो कैसे मारा गया ये महत्वपूर्ण नहीं है. वो आतंक का पर्याय था जो कि मारा गया उसके लिए ये ऐसे आंसू बहा रहे हैं जैसे कोई उनका रिश्तेदार हो.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल की रात में मेडिकल करवाने के लिए जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर तीन अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि तीनों आरोपी मौके पर ही सरेंडर कर देने की वजह से पकड़ लिए गए.

तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का तंज

पटना: बिहार बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान को लपक लिया जिसमें उन्होंने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद प्रतिक्रिया में 'जी' कहकर संबोधित किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 500 लोगों की मौत पर आंसू बहाने की बजाय वो अतीक की हत्या किए जाने से दुखी हैं. तेजस्वी यादव आंसू ऐसे बहा रहे हैं जैसे कि उनका कोई सगा रिश्तेदार मर गया हो.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब

'अतीक अहमद की हत्या पर बहा रहे आंसू': जहरीली शराब से मौत से कहीं ज्यादा दुख डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अतीक अहमद की हत्या पर है. सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जिस तरीके से आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद को 'जी' कहकर संबोधित किया उसपर उन्होंने उन्हें लपेट लिया. इस मामले में निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आतंक और अधर्म के पर्याय का अंत कैसे हुआ ये मायने नहीं रखता लेकिन माफिया का अंत होने से डिप्टी सीएम जरूर दुखी हो जाते हैं.

''बिहार में 500 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मर चुके हैं. उनके प्रति आंसू बहाने की जगह, उनके प्रति दुख प्रकट करने की बजाए माननीय मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम अतीक अहमद के मरने पर ऐसा विलाप कर रहे हैं जैसे उनके किसी सगे रिश्तेदार की मौत हो गई हो. दिग्विजय सिंह ने कहा था ओसामा जी और डिप्टी सीएम कह रहे हैं 'अतीक जी' एक गुंडा, माफिया, आतंक और अत्याचार, अधर्म का प्रतीक गैंगस्टर का अंत होने पर ये बहुत दुखी हैं. वो कैसे मारा गया ये महत्वपूर्ण नहीं है. वो आतंक का पर्याय था जो कि मारा गया उसके लिए ये ऐसे आंसू बहा रहे हैं जैसे कोई उनका रिश्तेदार हो.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल की रात में मेडिकल करवाने के लिए जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर तीन अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या पर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि तीनों आरोपी मौके पर ही सरेंडर कर देने की वजह से पकड़ लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.