ETV Bharat / bharat

Sanatana Row : 'जो सनातनी नहीं वह अधर्मी है..' स्टालिन और जगदानंद के बयान पर बरसे BJP सांसद सिग्रीवाल

बिहार के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सनातन विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि 'जो सनातनी नहीं वह अधर्मी है.' सिग्रीवाल के इस बयान ने एक नया विवाद जन्म दे दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 5:31 PM IST

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान

छपरा : बिहार में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब सनातन धर्म पर दिए जा रहे बयान पर पूछा गया तो उन्होंने इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्व करार दिया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ''जो सनातनी नहीं वह अधर्मी है. अधर्मी कभी भी धर्म की बात नहीं कर सकता. ना ही अपने परिवार के लिए ना ही समाज के लिए और ना ही देश के लिए.''

ये भी पढ़ें- Jagdanand Singh: 'टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को बनाया गुलाम..' बोले जगदा बाबू- एक बार फिर हो रही कोशिश

'जो सनातनी नहीं वह अधर्मी' : दरअसल, बिहार में जगदानंद का टीका विवाद और स्टालिन के बेटे उदयनिथि स्टालिन का सनातन पर दिए गए विवादित बयान के बाद बिहार की राजनीति गरम है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ये बातें कहीं. उन्होंंने साफ-साफ कहा कि जो सनातनी नहीं है वह अधर्मी है. आगे कहा कि जो अधर्मी है वह कभी भी धर्म की बात नहीं कर सकता.

सिग्रीवाल के बयान पर नया बखेड़ा? : सिग्रीवाल ने जिस तरीके से बयान दिया है, उससे नया बखेड़ा खड़ा होना तय माना जा रहा है. विपक्षी पार्टी और इंडिया गठबंधन पहले से ही सनातन को लेकर केंद्र की सरकार को टार्गेट कर रही हैं, ऊपर से सिग्रीवाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में बयानबाजियों का दौर शुरू होने वाला है.

G-20 हमारे देश के लिए गर्व की बात : इसके पूर्व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब इंडिया और भारत को लेकर चल रहे विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि G 20 के माध्यम से आज हमारा देश सभी देश के बीच में अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहा है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज बैठक कर रहे हैं. यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज भारत मुकुट बनकर बैठा हुआ है.

'विश्वगुरु बनने की ओर भारत' : विश्व के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज मोदी की अगुवाई में दिल्ली में जुटे हुए हैं. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज हमारा देश सिरमौर बना हुआ है. इससे भारत के लोगों का सीना और चौड़ा हुआ है. भारत विश्व गुरु बने की राह में आगे बढ़ रहा है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एक कार्यक्रम के संबंध में यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही.

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान

छपरा : बिहार में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब सनातन धर्म पर दिए जा रहे बयान पर पूछा गया तो उन्होंने इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्व करार दिया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ''जो सनातनी नहीं वह अधर्मी है. अधर्मी कभी भी धर्म की बात नहीं कर सकता. ना ही अपने परिवार के लिए ना ही समाज के लिए और ना ही देश के लिए.''

ये भी पढ़ें- Jagdanand Singh: 'टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को बनाया गुलाम..' बोले जगदा बाबू- एक बार फिर हो रही कोशिश

'जो सनातनी नहीं वह अधर्मी' : दरअसल, बिहार में जगदानंद का टीका विवाद और स्टालिन के बेटे उदयनिथि स्टालिन का सनातन पर दिए गए विवादित बयान के बाद बिहार की राजनीति गरम है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ये बातें कहीं. उन्होंंने साफ-साफ कहा कि जो सनातनी नहीं है वह अधर्मी है. आगे कहा कि जो अधर्मी है वह कभी भी धर्म की बात नहीं कर सकता.

सिग्रीवाल के बयान पर नया बखेड़ा? : सिग्रीवाल ने जिस तरीके से बयान दिया है, उससे नया बखेड़ा खड़ा होना तय माना जा रहा है. विपक्षी पार्टी और इंडिया गठबंधन पहले से ही सनातन को लेकर केंद्र की सरकार को टार्गेट कर रही हैं, ऊपर से सिग्रीवाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में बयानबाजियों का दौर शुरू होने वाला है.

G-20 हमारे देश के लिए गर्व की बात : इसके पूर्व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब इंडिया और भारत को लेकर चल रहे विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि G 20 के माध्यम से आज हमारा देश सभी देश के बीच में अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहा है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज बैठक कर रहे हैं. यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज भारत मुकुट बनकर बैठा हुआ है.

'विश्वगुरु बनने की ओर भारत' : विश्व के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज मोदी की अगुवाई में दिल्ली में जुटे हुए हैं. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज हमारा देश सिरमौर बना हुआ है. इससे भारत के लोगों का सीना और चौड़ा हुआ है. भारत विश्व गुरु बने की राह में आगे बढ़ रहा है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एक कार्यक्रम के संबंध में यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही.

Last Updated : Sep 9, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.