ETV Bharat / bharat

पांच जून को क्या करने वाले हैं सांसद बृजभूषण, जानें पहलवानों से मोर्चा लेने की क्या है रणनीति

author img

By

Published : May 31, 2023, 6:04 PM IST

महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपों से घिर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब अपने बचाव में कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. इसके लिए वह संतों की शरण में जाकर पांच जून को अयोध्या में एक बड़ी रैली करने की तैयारी में हैं. आईए जानते हैं इसकी तैयारी के लिए भाजपा सांसद क्या-क्या कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह

बाराबंकीः भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला और पुरुष पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को तो पहलवानों ने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर अपने मेडल गंगा नदी में विसर्जित करने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए सभी पहलवान दिल्ली से हरिद्वार भी पहुंच गए थे. लेकिन, वहां पर किसान नेता नरेश टिकैत ने उनको समझाकर शांत कर दिया था.

पहलवानों की इस पूरी कवायद को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी चुप नहीं बैठे हैं. आए दिन पहलवानों पर जुबानी पलटवार कर रहे हैं. साथ ही एक बड़ा आयोजन करके अपने समर्थन में लोगों को जुटाने की कोशिश में भी लगे हैं. सांसद ने इसके लिए संतों की शरण ली है और पांच जून को अयोध्या में जनचेतना रैली करने जा रहे हैं. इसके लिए सांसद बृजभूषण लगातार प्रदेश के जिलों के दौरे करके वहां सभाएं कर रहे हैं और जन समर्थन जुटा रहे हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को बाराबंकी में एक जनसभा की. यहां उन्होंने जन चेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की. दरअसल, महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण जैसे गम्भीर आरोपों से घिरे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं. पांच जून को अयोध्या में होने वाली इस रैली के जरिए वह अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे.

दरअसल महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसको लेकर जहां बृजभूषण सिंह अपनी बेगुनाही की बात कहते हैं तो पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल समेत किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है.

28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला पहलवान पंचायत करने जा रहीं थी तब उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस कार्रवाई से नाराज पहलवानों ने अपने मेडल गंगा नदी में बहा देने का ऐलान कर दिया था. पहलवान अपने मेडल्स को गंगा नदी हरिद्वार में बहाने पहुंच गए थे. इस बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने पहुंचकर पहलवानों को समझाया और मेडल को गंगा में बहाए जाने से रोक लिया था.

इसको लेकर बाराबंकी में सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवार मुझे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं. जो मेडल्स गंगा में बहाने से नहीं, मेरे खिलाफ कोर्ट में सबूत देने पर मिलेगी. सबूत है तो पहलवान उसे कोर्ट में पेश करें. उसके आधार पर कोर्ट मुझे सजा देगी, जो स्वीकार्य होगी.

ये भी पढ़ेंः पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिल जाएगी

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह

बाराबंकीः भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला और पुरुष पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को तो पहलवानों ने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर अपने मेडल गंगा नदी में विसर्जित करने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए सभी पहलवान दिल्ली से हरिद्वार भी पहुंच गए थे. लेकिन, वहां पर किसान नेता नरेश टिकैत ने उनको समझाकर शांत कर दिया था.

पहलवानों की इस पूरी कवायद को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी चुप नहीं बैठे हैं. आए दिन पहलवानों पर जुबानी पलटवार कर रहे हैं. साथ ही एक बड़ा आयोजन करके अपने समर्थन में लोगों को जुटाने की कोशिश में भी लगे हैं. सांसद ने इसके लिए संतों की शरण ली है और पांच जून को अयोध्या में जनचेतना रैली करने जा रहे हैं. इसके लिए सांसद बृजभूषण लगातार प्रदेश के जिलों के दौरे करके वहां सभाएं कर रहे हैं और जन समर्थन जुटा रहे हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को बाराबंकी में एक जनसभा की. यहां उन्होंने जन चेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की. दरअसल, महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण जैसे गम्भीर आरोपों से घिरे कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं. पांच जून को अयोध्या में होने वाली इस रैली के जरिए वह अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे.

दरअसल महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसको लेकर जहां बृजभूषण सिंह अपनी बेगुनाही की बात कहते हैं तो पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल समेत किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है.

28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला पहलवान पंचायत करने जा रहीं थी तब उनको गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस कार्रवाई से नाराज पहलवानों ने अपने मेडल गंगा नदी में बहा देने का ऐलान कर दिया था. पहलवान अपने मेडल्स को गंगा नदी हरिद्वार में बहाने पहुंच गए थे. इस बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने पहुंचकर पहलवानों को समझाया और मेडल को गंगा में बहाए जाने से रोक लिया था.

इसको लेकर बाराबंकी में सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवार मुझे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं. जो मेडल्स गंगा में बहाने से नहीं, मेरे खिलाफ कोर्ट में सबूत देने पर मिलेगी. सबूत है तो पहलवान उसे कोर्ट में पेश करें. उसके आधार पर कोर्ट मुझे सजा देगी, जो स्वीकार्य होगी.

ये भी पढ़ेंः पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिल जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.