ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की सरकार मुगलिया सरकार है, सीएम हाउस है फतवा हाउस : सांसद बालकनाथ - Rajasthan Assembly Election

सांसद बालकनाथ ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाा साधते हुए (BJP MP Balaknath Targets Gehlot Government) कांग्रेस सरकार को मुगलिया सरकार करार दे दिया.

BJP MP Balaknath Targets Gehlot Government
सांसद बालकनाथ का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:39 PM IST

सांसद बालकनाथ का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला

बहरोड़ (अलवर). सांसद बाबा बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तल्ख शब्दों में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को मुगलिया सरकार और सीएम हाउस को फतवा हाउस करार दे दिया.

सांसद को राजस्थान भाजपा में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद बालकनाथ ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, लेकिन मेरी नजर में ये मुगलिया सरकार है. सांसद बालकनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कहने को तो राजस्थान में सीएम हाउस है, लेकिन मेरी नजर में ये फतवा हाउस है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक के शासन में यहां से कई फतवे निकले हैं. सांसद ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पढ़ें : मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे का टशन दिखाते वीडियो हुआ वायरल, सांसद बालक नाथ ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में राजस्थान पूरे देश में नंबर एक पर हो गया है. अलवर में दो-दो एसपी होने के बाद भी अपराध लगातार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है, लोगों को भ्रम में रखा है. इस दौरान सांसद बालकनाथ ने इशारों-इशारों में बहरोड़ विधायक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जिन्होंने जनता के साथ खिलवाड़ किया है, वो सलाखों के पीछे होंगे. सांसद ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने वाली है.

सांसद बालकनाथ का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला

बहरोड़ (अलवर). सांसद बाबा बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तल्ख शब्दों में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को मुगलिया सरकार और सीएम हाउस को फतवा हाउस करार दे दिया.

सांसद को राजस्थान भाजपा में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सांसद बालकनाथ ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, लेकिन मेरी नजर में ये मुगलिया सरकार है. सांसद बालकनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कहने को तो राजस्थान में सीएम हाउस है, लेकिन मेरी नजर में ये फतवा हाउस है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक के शासन में यहां से कई फतवे निकले हैं. सांसद ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पढ़ें : मंत्री टीकाराम जूली के भतीजे का टशन दिखाते वीडियो हुआ वायरल, सांसद बालक नाथ ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में राजस्थान पूरे देश में नंबर एक पर हो गया है. अलवर में दो-दो एसपी होने के बाद भी अपराध लगातार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है, लोगों को भ्रम में रखा है. इस दौरान सांसद बालकनाथ ने इशारों-इशारों में बहरोड़ विधायक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जिन्होंने जनता के साथ खिलवाड़ किया है, वो सलाखों के पीछे होंगे. सांसद ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.