हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए निजामाबाद धर्मपुरी से भाजपा के सांसद अरविंद के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक वकील की शिकायत के आधार पर सरूरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. वकील का आरोप है कि लोकसभा सदस्य ने 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया.
शिकायत में कहा गया कि प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद ने सरकार की छवि खराब करने के इरादे से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से किया गया अपमान) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.