बेंगलुरु: प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने कहा है कि बीजेपी से निराश हैं लेकिन वह किसी भी कीमत पर कांग्रेस में नहीं जाएंगे, भले ही वह उन्हें मुझे मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दे.
उन्होंने कहा कि यदि मैं इस्तीफा भी दे दूं तो मैं बीजेपी में ही रहूंगा. इसको लेकर कल किसी ने मुझसे कहा था कि वे मुझे कांग्रेस में ले जाएंगे, लेकिन मैं इसके बारे में सोचता भी नहीं. जरकीहोली ने कहा कि मुझे दोबारा मंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मेरे गॉडफादर हैं, इसलिए मैंने उनसे मुलाकात की.
यह भी पढ़ें - सीडी मामला : एफआईआर युवती ने उठाए सवाल, कोर्ट ने जरकीहोली को नोटिस भेजा
जरकीहोली ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया जो मुझे कांग्रेस में 20 साल से अधिक समय तक नहीं मिला. कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिस पर मैं इसमें दोबारा शामिल होने के बारे में सोचता भी नहीं. उनका कहना था कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था, लेकिन वरिष्ठों व शुभचिंतकों के सुझाव के बाद रुक गया था.
उन्होंने कहा कि मैं खुलकर नहीं बोल सकता, मैं खुश नहीं था इसलिए मैंवे इस्तीफा देने का फैसला किया. साथ ही उनका कहना था कि वह राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा लेकिन जल्द नहीं.