ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सतारा में वाहन के पुल से नीचे गिरने से विधायक समेत 3 अन्य घायल - भाजपा विधायक 3 अन्य घायल

महाराष्ट्र के सतारा जिले में आज एक वाहन के पुल से नीचे गिर जाने के कारण एमएलए समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये.

Maharashtra's Satara vehicle fell off the bridge
महाराष्ट्र के सतारा वाहन के पुल से नीचे गिरा
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 2:18 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे का एसयूवी शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह एवं तीन अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अन्य तीन घायलों में विधायक के अंगरक्षक और ड्राइवर शामिल हैं.

विधायक का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि दुर्घटना में विधायक को गंभीर चोटें नहीं आयीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दुर्घटना शनिवार तड़के हुई. संभवत: ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गया.' उन्होंने बताया, 'दुर्घटना में विधायक गोरे और तीन अन्य घायल हो गए.

गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज हो रहा है.' पुलिस के मुताबिक एसयूवी बाणगंगा नदी पर बने पुल के अवरोधक को तोड़ते हुए नीचे गिर गया. गोरे सतारा जिले के मान विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रूबी हॉल क्लिनिक के गहन चिकित्सा खंड के प्रमुख डॉ कपिल जिरपे ने कहा, 'विधायक गोर को सुबह करीब छह बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- केरल: वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत

हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया. सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उनके सीने में चोट लगी है.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'वह होश में हैं और बात कर रहे हैं. उनकी नाड़ी और रक्तचाप सामान्य हैं.' फलटन पुणे शहर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर है.

(पीटीआई-भाषा)

पुणे: महाराष्ट्र के सतारा जिले में फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे का एसयूवी शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह एवं तीन अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अन्य तीन घायलों में विधायक के अंगरक्षक और ड्राइवर शामिल हैं.

विधायक का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि दुर्घटना में विधायक को गंभीर चोटें नहीं आयीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दुर्घटना शनिवार तड़के हुई. संभवत: ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गया.' उन्होंने बताया, 'दुर्घटना में विधायक गोरे और तीन अन्य घायल हो गए.

गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज हो रहा है.' पुलिस के मुताबिक एसयूवी बाणगंगा नदी पर बने पुल के अवरोधक को तोड़ते हुए नीचे गिर गया. गोरे सतारा जिले के मान विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रूबी हॉल क्लिनिक के गहन चिकित्सा खंड के प्रमुख डॉ कपिल जिरपे ने कहा, 'विधायक गोर को सुबह करीब छह बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- केरल: वाहन के खाई में गिरने से 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत

हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया. सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उनके सीने में चोट लगी है.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'वह होश में हैं और बात कर रहे हैं. उनकी नाड़ी और रक्तचाप सामान्य हैं.' फलटन पुणे शहर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.