नई दिल्ली : चुनाव से दाे महीने पहले गोवा में भाजपा अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है. ऐसा कहना है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का. उनका कहना है कि भाजपा की इंटरनल रिपोर्ट उनके CM प्रमोद सावंत को फेलियर (failure) बता रही है. बाकायदा ऐसे 10 प्वाइंट तैयार किए गए हैं जिसपर यह निर्णय लिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक, ऐसा पहली बार होगा कि चुनाव से महज दाे महीने पहले एक पार्टी सच्चाई का आभास होने पर अपना मुख्यमंत्री बदल रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें हमारे विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि भाजपा गाेवा में चुनाव से पहले अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है. ऐसा ही इन्होंने उत्तराखंड में भी किया था. वो जान चुके हैं कि प्रमोद सावंत जी से गोवा के लोग परेशान हैं. उन्होंने वहां कुछ नहीं किया.
सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए बकायदा 10 सूत्रीय लिस्ट बनाई है. चुनाव से पहले उन्हें ये आभास हुआ है. ऐसा पहली बार होगा कि चुनाव से दाे महीने पहले मुख्यमंत्री बदला जाएगा.
उपमुख्यमंत्री ने किथत रूप से 10 सूत्रीय लिस्ट के बारे में चर्चा करते हुए कहा-
- गोवा में सरकार कोविड-19 को हैंडल करने में फेल रही. वहां का पॉजिटिविटी रेट 50 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गया था. हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि वहां पंचायतों ने लॉकडाउन (Lock down)का फैसला लिया था. वे लोग एक्टिव हुए थे, जबकि यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी.
- स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच मतभेद थे. ऐसे मतभेद कि गृहमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा.
- वहां स्कैम हो रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कंस्ट्रक्शन वेलफेयर के पैसे को डायवर्ट कर कार्यकर्ताओं को बांटा.
- रिलीफ फेक थी
- सरकारी कर्मचारियों को 20 फीसदी हाइक देंगे, ये भी फेक थी.
- वहां तूफान आया तो कई दिनों तक बिजली गुल हुई. लोगों को परेशानी हुई.
पढ़ेंः वरुण गांधी ने कृषि नीति पर उठाए सवाल, कहा- किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया?