ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक शौचालय में चस्पा की जिन्ना की तस्वीरें, जानें क्यों? - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक शौचालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीरें चस्पा की. इस विरोध के जरिए भाजपा युवा पदाधिकारियों ने एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की.

भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक शौचालय में चस्पा की जिन्ना
भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक शौचालय में चस्पा की जिन्ना
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:40 AM IST

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तस्वीर को हटाने को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू होता जा रहा है. एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा नेताओं ने रविवार देर शाम को अनोखा प्रदर्शन किया.

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क थाना इलाके के पुराने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की. भाजपा नेताओं ने कहा कि AMU के यूनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर जब तक हट नहीं जाती, जब तक इसी तरह से विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

सार्वजनिक शौचालय पर चस्पा की जिन्ना की तस्वीरें.

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने कहा कि मैंने शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की है, क्योंकि जिन्ना की तस्वीर एएमयू के छात्र संघ हॉल में की बजाय शौचालय में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने भारत माता के टुकड़े किए, वह भारत का विलेन है. उसकी तस्वीर छात्र संघ हॉल में नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर जल्द से जल्द उतारी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक एएमयू से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तब तक हम ऐसे ही शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिर बाहर आया AMU वाले जिन्ना का 'जिन्न', भाजपाइयों ने खून से लिखा PM मोदी को खत

बता दें कि 9 सितंबर को भी भाजपा के युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से चिठ्‌ठी लिखी थी. कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा था.

वहीं, जिले के सांसद सतीश गौतम जनता ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय सांसद कहा था कि चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर AMU से हटवा कर पाकिस्तान भिजवा दूंगा. जबकि जिन्ना की तस्वीर आज भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रसंघ भवन में लगी है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना ने भी भाजपा सांसद सतीश गौतम से जिन्ना की तस्वीर हटवाने की मांग कर चुकी है.

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की तस्वीर को हटाने को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू होता जा रहा है. एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा नेताओं ने रविवार देर शाम को अनोखा प्रदर्शन किया.

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क थाना इलाके के पुराने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की. भाजपा नेताओं ने कहा कि AMU के यूनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर जब तक हट नहीं जाती, जब तक इसी तरह से विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

सार्वजनिक शौचालय पर चस्पा की जिन्ना की तस्वीरें.

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने कहा कि मैंने शौचालय में जिन्ना की तस्वीर चस्पा की है, क्योंकि जिन्ना की तस्वीर एएमयू के छात्र संघ हॉल में की बजाय शौचालय में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने भारत माता के टुकड़े किए, वह भारत का विलेन है. उसकी तस्वीर छात्र संघ हॉल में नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि एएमयू से जिन्ना की तस्वीर जल्द से जल्द उतारी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक एएमयू से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तब तक हम ऐसे ही शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिर बाहर आया AMU वाले जिन्ना का 'जिन्न', भाजपाइयों ने खून से लिखा PM मोदी को खत

बता दें कि 9 सितंबर को भी भाजपा के युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से चिठ्‌ठी लिखी थी. कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा था.

वहीं, जिले के सांसद सतीश गौतम जनता ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय सांसद कहा था कि चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर AMU से हटवा कर पाकिस्तान भिजवा दूंगा. जबकि जिन्ना की तस्वीर आज भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रसंघ भवन में लगी है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना ने भी भाजपा सांसद सतीश गौतम से जिन्ना की तस्वीर हटवाने की मांग कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.