जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह हत्या है या खुदकशी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
उन्होंने बताया कि हीरानगर कस्बे में एक ग्रामीण ने सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर सोम राज का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल ने कहा, 'हीरानगर में फांसी की घटना हुई. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के 4 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
-
J&K | BJP leader Som Raj's body found hanging from a tree in Kathua
— ANI (@ANI) August 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A hanging incident occurred in Hiranagar. SIT constituted, along with a 4-member board of doctors for post-mortem. FIR to be filed; probe underway; we'll look into the cause of death: SSP Kathua RC Kotwal (23.8) pic.twitter.com/Qc3UmoN1DF
">J&K | BJP leader Som Raj's body found hanging from a tree in Kathua
— ANI (@ANI) August 24, 2022
A hanging incident occurred in Hiranagar. SIT constituted, along with a 4-member board of doctors for post-mortem. FIR to be filed; probe underway; we'll look into the cause of death: SSP Kathua RC Kotwal (23.8) pic.twitter.com/Qc3UmoN1DFJ&K | BJP leader Som Raj's body found hanging from a tree in Kathua
— ANI (@ANI) August 24, 2022
A hanging incident occurred in Hiranagar. SIT constituted, along with a 4-member board of doctors for post-mortem. FIR to be filed; probe underway; we'll look into the cause of death: SSP Kathua RC Kotwal (23.8) pic.twitter.com/Qc3UmoN1DF
मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.' अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव पर खून के निशान थे. सूत्रों ने बताया कि राज पिछले तीन दिनों से लापता थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, राज के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
(एजेंसी)