पटियाला : राजपुरा पहुंचे भाजपा नेताओं को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनके कपड़े तक फाड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से बचाते हुए भाजपा नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं भाजपा नेताओं का कहना था कि वे कृषि कानूनों को लेकर एक बैठक में राजपुरा पहुंचे थे. जहां उनपर अचानक हमला कर दिया गया.
बता दें कि भाजपा के जिला प्रभारी भूपेश अग्रवाल एक बैठक में राजपुरा पहुंचे थे. इस बीच कृषि कानूनों को लेकर किसान उनका विरोध करने लगे. इसी दौरान भूपेश अग्रवाल के सुरक्षा गार्ड ने एक किसान पर रिवाल्वर तान दी. फिर क्या था किसान भड़क गए और बवाल शुरू हो गया. बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी किसानों ने भाजपा नेताओं को घेर लिया और पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भाजपा नेताओं को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. किसानों ने नेताओं के कपड़े तक फाड़ दिए.
पढ़ेंः पंजाब : किसानों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर किया हमला
भाजपा पटियाला जिला प्रभारी भूपेश अग्रवाल ने कहा कि एसएसपी पटियाला को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और डीएसपी ने जानबूझकर हमें सुरक्षा प्रदान नहीं किया. अगर हमारे जीवन में कुछ भी होता है, तो एसएसपी पटियाला और डीएसपी इसके जिम्मेदार होंगे.
बता दें कि इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने भाजपा नेताओं पर अपना गुस्सा निकाला है. 27 मार्च 2021 को भाजपा के एक विधायक को मुक्तसर जिले के मलोट में किसानों के एक समूह ने कथित रूप से पिटाई कर दी थी. यहां तक की विधायक की शर्ट फाड़ दी गई. अबोहर के विधायक अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे, जिसका किसानों ने कड़ा विरोध किया था.
पढ़ेंः पंजाब के मुक्तसर में भाजपा विधायक की ‘किसानों ने की पिटाई'