ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : गुंडों ने बीजेपी नेता को मारी गोली, एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मालदा में दो गुंडों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. इस वारदात में प्रभात टुडू को गोली लगी है. वह मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.

BJP leader shot at Malda
BJP leader shot at Malda
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 8:59 PM IST

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा में दो गुंडों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. इस वारदात में प्रभात टुडू को गोली लगी है.

वह मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है. घटना ओल्ड मालदा भाबुक ग्राम पंचायत के महिषबाथन गांव (​​Mahishbathan village) के रंजकली इलाके (Ranjkali area) में कल आधी रात को हुई.

पुलिस ने दो बदमाशों में से 22 वर्षीय आलिम खान को गिरफ्तार कर लिया है. वह कालियाचक थाने के नारायणपुर गांव में रहता है. प्रभात टुडू कुतुबपुर के बूथ अध्यक्ष थे. प्रभात टुडू के अनुसार कल दो युवक उनके घर के सामने सड़क पर धीमी आवाज में बात कर रहे थे. वह उनके पास यह देखने गए कि क्या हुआ है. संदेह है कि उनकी बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी. प्रभात बाबू ने उनसे पूछताछ की तो वे भागने लगे. रोकने पर फायर कर दिया.

पढ़ें- भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की 'घर' वापसी

मामले में भाजपा के जिला स्तरीय नेता चंपई बेसरा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं, जहां बीजेपी नेताओं पर हमले हुए. पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. वहीं दूसरी ओर, एक आरोपी बदमाश को नगर निगम के स्वयंसेवकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके दोस्त ने बीजेपी नेता पर फायरिंग की.

गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव के बाद भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले सामने आए हैं. भाजपा ने इस संबंध में चिंता जताई थी. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए थे.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कूचबिहार जिले में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा था. यही नहीं उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया था.

यही नहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के कारण कथित रूप से पलायन को मजबूर हुए लोगों की उनके घरों में वापसी की निगरानी और समन्वय के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया था.

मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा में दो गुंडों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. इस वारदात में प्रभात टुडू को गोली लगी है.

वह मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती है. घटना ओल्ड मालदा भाबुक ग्राम पंचायत के महिषबाथन गांव (​​Mahishbathan village) के रंजकली इलाके (Ranjkali area) में कल आधी रात को हुई.

पुलिस ने दो बदमाशों में से 22 वर्षीय आलिम खान को गिरफ्तार कर लिया है. वह कालियाचक थाने के नारायणपुर गांव में रहता है. प्रभात टुडू कुतुबपुर के बूथ अध्यक्ष थे. प्रभात टुडू के अनुसार कल दो युवक उनके घर के सामने सड़क पर धीमी आवाज में बात कर रहे थे. वह उनके पास यह देखने गए कि क्या हुआ है. संदेह है कि उनकी बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी. प्रभात बाबू ने उनसे पूछताछ की तो वे भागने लगे. रोकने पर फायर कर दिया.

पढ़ें- भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की 'घर' वापसी

मामले में भाजपा के जिला स्तरीय नेता चंपई बेसरा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं, जहां बीजेपी नेताओं पर हमले हुए. पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. वहीं दूसरी ओर, एक आरोपी बदमाश को नगर निगम के स्वयंसेवकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके दोस्त ने बीजेपी नेता पर फायरिंग की.

गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव के बाद भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले सामने आए हैं. भाजपा ने इस संबंध में चिंता जताई थी. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए थे.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कूचबिहार जिले में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा था. यही नहीं उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया था.

यही नहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के कारण कथित रूप से पलायन को मजबूर हुए लोगों की उनके घरों में वापसी की निगरानी और समन्वय के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया था.

Last Updated : Jun 11, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.