ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: बीजेपी को लगेगा जोर का झटका! तृणमूल नेता से मिलीं रूपा गांगुली, अटकलें तेज

रूपा गांगुली ने एक खबरिया चैनल से कहा कि भिन्न राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से बात करने का मतलब उसमें (उस दल में) शामिल होने की संभावना नहीं होती है. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

BJP leader Roopa Ganguly
रूपा गांगुली
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 12:14 PM IST

कोलकाता: भाजपा नेता रूपा गांगुली (BJP leader Roopa Ganguly) ने एक सामाजिक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष (Trinamool leader Kunal Ghosh) से मुलाकात की जिससे पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में अटकलें चलने लगीं. हालांकि गांगुली और घोष ने दोनों ही इसे 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया और कहा कि उसमें कोई राजनीति नहीं है. हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गयी है.

घोष ने संवाददाताओं से कहा, हम किसी कार्यक्रम में मिले. हम अलग अलग राजनीतिक दलों से हैं, लेकिन वह मेरी बड़ी बहन जैसी हैं. हमारी किशोरावस्था के दौरान वह प्रसिद्ध कलाकार थीं जिन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. किसी को भी हमारी शिष्टाचार भेंट से कोई राजनीतिक मतलब निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

बाद में रूपा गांगुली ने एक खबरिया चैनल से कहा कि भिन्न राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से बात करने का मतलब उसमें (उस दल में) शामिल होने की संभावना नहीं होती है. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

पीटीआई-भाषा

कोलकाता: भाजपा नेता रूपा गांगुली (BJP leader Roopa Ganguly) ने एक सामाजिक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष (Trinamool leader Kunal Ghosh) से मुलाकात की जिससे पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में अटकलें चलने लगीं. हालांकि गांगुली और घोष ने दोनों ही इसे 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया और कहा कि उसमें कोई राजनीति नहीं है. हाल में एक सामाजिक कार्यक्रम में दोनों के आपस में बातचीत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गयी है.

घोष ने संवाददाताओं से कहा, हम किसी कार्यक्रम में मिले. हम अलग अलग राजनीतिक दलों से हैं, लेकिन वह मेरी बड़ी बहन जैसी हैं. हमारी किशोरावस्था के दौरान वह प्रसिद्ध कलाकार थीं जिन्होंने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. किसी को भी हमारी शिष्टाचार भेंट से कोई राजनीतिक मतलब निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

बाद में रूपा गांगुली ने एक खबरिया चैनल से कहा कि भिन्न राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति से बात करने का मतलब उसमें (उस दल में) शामिल होने की संभावना नहीं होती है. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 6, 2022, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.