नई दिल्ली: राहुल गांधी के द्वारा केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमले के तुरंत बाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी घबराए और सहमे हुए हैं. महंगाई और बेरोजगारी पर जब सदन में चर्चा होती है तो वे आते नहीं है. सदन से बाहर चले जाते हैं. राहुल गांधी ने ये झूठ क्यों बोला कि उनको बोलने नहीं दिया जाता है? ये देश को बताना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. वह देश को बताएं कि वे जमानत पर है. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस देखी हमने. वे घबराये और सहमें हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी की चर्चा एक बहाना है. मूलरूप से ईडी को डराना, धमकाना है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी को क्या कहें. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में एमरजेंसी लगाई थी. बड़े- बड़े संपादकों को जेल भेजा था. राहुल गांधी एक बात का जवाब दें हमें कि क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है क्या?
वहीं, प्रधानमंत्री को हिटलर कहे जाने और संस्थाओं पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगा, '60 हजार करोड़ की संपत्ति यदि आपने अर्जित की है तो फिर ईडी के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं ? ईडी से क्यों डर रहे हैं ?' बीजेपी नेता यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने परिवार को बचाने के लिए संसद नहीं चलने दे रहे और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महंगाई, बेरोजगारी पर देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- देश में आज लोकतंत्र नहीं
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा की सबसे अधिक पूंजी निवेश पीएम मोदी के काल में हुआ है. दुनिया की बड़े-बड़े संस्थाओं ने भी भारत के आर्थिक मैनेजमेंट की सराहना की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में विस्तार से उत्तर दिया कि कोविड की समस्या के बावजूद भारत की आर्थिक व्यवस्था दुनिया के कई देशों की तुलना में बेहतर है. उन्होंने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'सोनिया गांधी यदि 60 हजार करोड़ की संपत्ति यदि आप बनाती हैं तो आपको ईडी के सवालों का जवाब देना होगा.'
उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा की वह अपने परिवार को बचाने के लिए पूरी पार्टी के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ईडी को डरा रहे हैं. प्रधानमंत्री को अपशब्द बोल रहे हैं. राहुल गांधीनगर टिप्पणी करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तो यहां तक कह दिया की राहुल गांधी,असली गांधी हैं ही नहीं उनकी विचारधारा ही नकली है इसलिए उनका क्या जवाब देना.