अमरेली : गुजरात में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसी बीच अमरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व भाजपा विधायक हीरा सोलंकी की फोटो इलाज में उपयोग होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर पर छपी है. यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
हीरा सोलंकी ने आज छटाड़िया रोड स्थित एक निजी स्कूल में एक कोविड केंद्र का उद्घाटन किया. 25 बिस्तरों वाला यह कोविड केंद्र उन रोगियों के लिए है, जिन्हें अस्पताल से रेफर कर दिया जाता है. पूर्व विधायक ने इस सेंटर में 150 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की है, लेकिन इन सिलिंडरों पर भाजपा विधायक की तस्वीर छपी है. यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है.
पढ़े: सूरत में नगर निगम की एक महिला और परिवार COVID केंद्र में कर रहा सेवा प्रदान
जानकारी के मुताबिक बीजपी नेता के समर्थन ने पब्लिसिटी के पूर्व विधायक की फोटी ऑक्सीजन सिलिंडर पर छपवा दी.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने हीरा सोलंकी से बात की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके समर्थकों द्वारा ऐसी गलती की गई है. सच यह है कि समर्थक अपनी सहमति से कोई भी निर्णय ले सकते हैं.
दिलचस्प है कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा नेताओं पर सस्ती पब्लिसिटी लेने के आरोप लग रहे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा के एक नेता ने शवों को श्मशान तक पहुंचाने के लिए कई वाहनों की व्यवस्था कर दी. लेकिन उन्होंने इस दौरान ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी तारीफ होने के बजाए उनकी आलोचना हुई थी.
भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने सात मुक्ति वाहन अलग-अलग अस्पतालों में सेवा के लिए लगाए हैं. लेकिन उनके एक कृत्य ने सारे किए धरे पर पानी फेर दिया.उन्होंने लोगों की मदद करने के दौरान भी फोटो खिंचाने का अवसर जाने नहीं दिया. उनका यह वीडियो जैसे ही बाहर आया, उनकी आलोचना शुरू हो गई. कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया है.
यह भी पढ़ें: अमानवीयता या राजनीति, शव वाहनों के साथ 'फोटो सेशन'
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भोपाल में भाजपा नेता मुक्ति वाहन देने के नाम पर केवल फोटोबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के मीडिया संयोजक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे नेता लोगों की परेशानी कम नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस परेशानी में अपनी फोटोबाजी के अवसर तलाश रहे हैं.