मुंबई: महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण नहीं शुरू करने की बात कहे जाने के बाद बुधवार को भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने राज्य सरकार पर 'समय पर ऑर्डर नहीं देने' का आरोप लगाया.
शिव सेना के नेतृत्व वाली सरकार ने इससे पहले 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की थी.
विधान परिषद में नेता विपक्ष दरेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 टीकों के लिए ऑर्डर देने का अधिकार राज्य सरकार का है. केंद्र से उलझने के बजाय राज्य सरकार को टीका निर्माताओं को समय से ऑर्डर देना चाहिए था.
पढ़ेंः कोविड टीका पंजीकरण : महज तीन घंटे में 80 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति में उलझने का नहीं है और राज्य सरकार को जल्द से जल्द टीकों की खुराक खरीदने का प्रयास करना चाहिए.
वहीं, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के 5.71 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि मैं यह निर्णय लेने के लिए सरकार को बधाई देता हूं.