ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या, घर में मिला शव

बागपत जिले में भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्माराम तोमर का शव उनके घर से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

भाजपा नेता आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या
भाजपा नेता आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 1:23 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्माराम तोमर का शव उनके घर से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर आत्मराम तोमर की हत्या की गई है. वहीं, बीजेपी नेता की स्कोर्पियो गाड़ी भी बदमाश अपने साथ ले गए हैं.

गन्ना संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री रहे आत्माराम तोमर का शव उनके घर में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. घर में खड़ी स्कॉर्पियो और मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के बाद बदमाशों ने घर में ताला लगा दिया. जिससे किसी को शक न हो. वहीं, परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या की गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

भाजपा नेता आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर का घर बिजरोल रोड बड़ौत में है. शुक्रवार की सुबह उनका शव में पड़ा मिला. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वह जनता वैदिक कालेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. उन्हें 1997 में बीजेपी ने गंगा संस्थान का उपाध्यक्ष बनाया था. जहां उन्होंने किसानों की समस्या के लिए बहुत काम किया था. बताया जा रहा है कि वे अपने घर में अकेले रहते थे और परिवार के बाकी सदस्य दूसरी जगह पर रहते हैं. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार उन्हें (आत्मराम तोमर) फोन किया, लेकिन उनका नंबर बंद आया. इसके बाद जब परिजन घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लटका मिला. जब परिजनों ने ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए तो कमरे में उनकी लाश देखकर परिजनों की चीख निकल गई.

आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद बदमाश उनकी स्कॉर्पियो लूटकर कर भाग गए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिसमे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घर के अंदर और गाड़ी को बाहर लेकर आते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस को आत्माराम के चेहरे के ऊपर तौलिया पड़ा मिला है. संदेह की उनकी तौलिया से ही गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. आत्माराम तोमर ने 1993 में छपरौली विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुना लड़ा था. वह 1997 में बीजेपी प्राप्त मंत्री भी रह चुके थे. पुलिस ने बताया कि मौके से आत्माराम की गाड़ी और मोबाइल गायब है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आत्मराम तोमर के बड़े लड़के डॉ. प्रताप तोमर जो मेरठ में डॉक्टर है. उन्होंने मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आत्माराम का शव मकान के एक कमरे में बेड पर पड़ा मिला. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. ताला लगा हुआ था. उसे बाहर से तुड़वाया गया. तत्काल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने तहरीर में निकट संबंधी पर लेनदेन के मामले में हत्या का शक जताया है. जिसकी जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्माराम तोमर का शव उनके घर से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर आत्मराम तोमर की हत्या की गई है. वहीं, बीजेपी नेता की स्कोर्पियो गाड़ी भी बदमाश अपने साथ ले गए हैं.

गन्ना संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री रहे आत्माराम तोमर का शव उनके घर में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. घर में खड़ी स्कॉर्पियो और मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के बाद बदमाशों ने घर में ताला लगा दिया. जिससे किसी को शक न हो. वहीं, परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या की गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

भाजपा नेता आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर का घर बिजरोल रोड बड़ौत में है. शुक्रवार की सुबह उनका शव में पड़ा मिला. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वह जनता वैदिक कालेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. उन्हें 1997 में बीजेपी ने गंगा संस्थान का उपाध्यक्ष बनाया था. जहां उन्होंने किसानों की समस्या के लिए बहुत काम किया था. बताया जा रहा है कि वे अपने घर में अकेले रहते थे और परिवार के बाकी सदस्य दूसरी जगह पर रहते हैं. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार उन्हें (आत्मराम तोमर) फोन किया, लेकिन उनका नंबर बंद आया. इसके बाद जब परिजन घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लटका मिला. जब परिजनों ने ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए तो कमरे में उनकी लाश देखकर परिजनों की चीख निकल गई.

आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद बदमाश उनकी स्कॉर्पियो लूटकर कर भाग गए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिसमे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घर के अंदर और गाड़ी को बाहर लेकर आते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस को आत्माराम के चेहरे के ऊपर तौलिया पड़ा मिला है. संदेह की उनकी तौलिया से ही गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. आत्माराम तोमर ने 1993 में छपरौली विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुना लड़ा था. वह 1997 में बीजेपी प्राप्त मंत्री भी रह चुके थे. पुलिस ने बताया कि मौके से आत्माराम की गाड़ी और मोबाइल गायब है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आत्मराम तोमर के बड़े लड़के डॉ. प्रताप तोमर जो मेरठ में डॉक्टर है. उन्होंने मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आत्माराम का शव मकान के एक कमरे में बेड पर पड़ा मिला. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. ताला लगा हुआ था. उसे बाहर से तुड़वाया गया. तत्काल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने तहरीर में निकट संबंधी पर लेनदेन के मामले में हत्या का शक जताया है. जिसकी जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.

Last Updated : Sep 10, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.