ETV Bharat / bharat

'आरएसएस-भाजपा' मय हो चुके हैं नीतीश : कांग्रेस - बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से आरएसएस - भाजपा मय हो गए हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पुलिस को कथित तौर पर बिना वारंट के गिरफ्तारी की विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएसएस - भाजपा मय हो गए हैं.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने ट्वीट किया , बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस - भाजपा मय हो चुके हैं. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा , लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा - हम नहीं डरते ! पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर दावा किया , बिहार की जदयू - भाजपा सरकार ने विधानसभा में जो किया वो भारत के प्रजातंत्र के इतिहास में कभी नहीं हुआ. विधानसभा के अंदर विधायकों को पुलिस द्वारा लात - घूसों से पिटवाया गया. विधायकों पर पथराव किया गया. महिला विधायकों से अनादर किया गया.

उन्होंने कहा , प्रजातंत्र की हत्या की गई है. अगर देशवासी नहीं जागे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या जदयू - भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा बन गई है.

सुरजेवाला ने यह भी कहा , अगर चुने हुए प्रतिनिधियों का इस तरह से अपमान होगा तो देश का संविधान बच नहीं पाएगा. हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि इस तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाए.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

गौरतलब है कि पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक नीतीश कुमार सरकार के बिहार विधानसभा में पेश करने के बाद मंगलवार को सदन में अभूतपूर्व स्थित देखने को मिली. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बुलानी पड़ गई.

यह भी पढ़ेंः बिहार : स्कूल में शराब बरामदगी में घिरे मंत्री को मिला सीएम नीतीश का साथ

विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल के महागठबंधन के सदस्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक , 2021 का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर विधानसभा में हंगामा किया , जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में पांच बार स्थगित करनी पड़ी.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पुलिस को कथित तौर पर बिना वारंट के गिरफ्तारी की विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएसएस - भाजपा मय हो गए हैं.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने ट्वीट किया , बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस - भाजपा मय हो चुके हैं. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा , लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा - हम नहीं डरते ! पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर दावा किया , बिहार की जदयू - भाजपा सरकार ने विधानसभा में जो किया वो भारत के प्रजातंत्र के इतिहास में कभी नहीं हुआ. विधानसभा के अंदर विधायकों को पुलिस द्वारा लात - घूसों से पिटवाया गया. विधायकों पर पथराव किया गया. महिला विधायकों से अनादर किया गया.

उन्होंने कहा , प्रजातंत्र की हत्या की गई है. अगर देशवासी नहीं जागे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या जदयू - भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा बन गई है.

सुरजेवाला ने यह भी कहा , अगर चुने हुए प्रतिनिधियों का इस तरह से अपमान होगा तो देश का संविधान बच नहीं पाएगा. हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि इस तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाए.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

गौरतलब है कि पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक नीतीश कुमार सरकार के बिहार विधानसभा में पेश करने के बाद मंगलवार को सदन में अभूतपूर्व स्थित देखने को मिली. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बुलानी पड़ गई.

यह भी पढ़ेंः बिहार : स्कूल में शराब बरामदगी में घिरे मंत्री को मिला सीएम नीतीश का साथ

विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल के महागठबंधन के सदस्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक , 2021 का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर विधानसभा में हंगामा किया , जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में पांच बार स्थगित करनी पड़ी.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.