नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 8 फरवरी को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. पार्टी की ओर से जारी तीन लाइन के व्हिप में सांसदों से कहा गया है कि मंगलवार 8 फरवरी, 2022 को राज्यसभा में चर्चा और पारित करने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य लाए जाएंगे, इसलिए भाजपा के सांसद पूरे दिन उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.
बीजेपी के इस तीन लाइन के व्हिप की खबर के बाद सोशल मीडिया में कयासबाजी तेज हो गई. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ खास नहीं होने वाला है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल सकते हैं. विपक्ष प्रस्ताव के खिलाफ संशोधन के लिए दबाव डाल सकता है, इसीलिए व्हिप जारी किया गया है. '
एक अन्य यूजर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कयासबाजी की. उसने लिखा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसे पारित कराने के लिए संख्या की जरूरत है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लगता है कि 8 फरवरी को कुछ बड़ा होने वाला है.
-
Loving the coordinated efforts by BJP IT cell and troll army to whip up passions.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Good going guys! Make sure you use weekend effectively & have a Monday morning plan as well.
">Loving the coordinated efforts by BJP IT cell and troll army to whip up passions.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 5, 2022
Good going guys! Make sure you use weekend effectively & have a Monday morning plan as well.Loving the coordinated efforts by BJP IT cell and troll army to whip up passions.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 5, 2022
Good going guys! Make sure you use weekend effectively & have a Monday morning plan as well.
बीजेपी के व्हिप के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि, भाजपा आईटी सेल और ट्रोल आर्मी के जोश को भड़काने के मिलेजुले प्रयासों को पसंद कर रहे हैं. अच्छा चल रहा है दोस्तों! आप सुनिश्चित करें कि वीकेंड का प्रभावी ढंग से उपयोग हो और सोमवार सुबह के लिए भी प्लानिंग करें.
पढ़ें : कांग्रेस उम्मीदवारों पर प्रमोद सावंत का तंज, बार-बार साबित करनी होगी वफादारी