नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राज्य सभा सांसद विनय विश्वम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी जम्मू और कश्मीर में कॉर्पोरेट्स और बड़े उद्योग घरानों की प्रविष्टि करके अपने संकीर्ण राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों की मतगणना से पहले विश्वम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में महागठबंधन निश्चित रूप से जीतेगी.
बीजेपी इसके लिए उच्च मूल्य चुकाकर अपने संकीर्ण राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रही है. भारत के अभिन्न अंग के रूप में कश्मीर की अवधारणा से समझौता किया गया है. बीजेपी कश्मीर के लोगों की पहचान को ताक पर रखकर कॉर्पोरेट घरानों और बड़े उद्योगों के अनुमति देने के लिए एक अपने पक्ष में माहौल तैयार कर रही है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हो रही वापसी, प्रमाण है डीडीसी चुनाव'
सीपीआई सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस का गठबंधन एक गंदी राजनीति का खेल खेल रहा है और इसके कारण अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया है.
विश्वाम ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में जमीन हथियाने के लिए बड़े कॉर्पोरेट्स को रास्ता दे रही है. उन्होंने कहा कि वैश्विक कॉरपोरेट भारतीय कृषि क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए तैयार है. मोदी सरकार उन ताकतों के साथ खेल रही है.