हैदराबाद : एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव जो भी हो, चाहे कोई भी पार्टी हो, लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. अगर कोई उनके पास आता है, तो हम पार्टी में चर्चा करेंगे और फिर फैसला लेंगे.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सफलता केवल अस्थायी है. उन्होंने यह भी याद किया कि जिस वार्ड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया था, वहां भाजपा को मुंह की खानी पड़ी.
वहीं, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी टीआरएस को लेकर ओवैसी ने कहा कि टीआरएस तेलंगाना में बेहद मजबूत है. यह लोगों में काफी लोकप्रिय है. इसलिए, टीआरएस पार्टी को उन वार्डों के बारे में सोचना चाहिए, जहां वे जीएचएमसी चुनावों में हार गए है. AIMIM अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.
पढ़ें - हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी, टीआरएस को झटका
बता दें कि शुक्रवार GHMC चुनाव में 55 सीटों के साथ टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि भाजपा को 48, AIMIM को 44 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली.