ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में बीजेपी सरकार को झटके पर झटके, आज कुछ और विधायक छोड़ सकते हैं साथ

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:55 PM IST

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के आलोचक समझे जाने वाले रॉय बर्मन ने कहा, मैं त्यागपत्र देने के बाद कार्यमुक्त हो चुका हूं क्योंकि भाजपा नीत सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है.

त्रिपुरा में बीजेपी सरकार को झटके पर झटके
त्रिपुरा में बीजेपी सरकार को झटके पर झटके

अगरतला: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party in Tripura) को झटके पर झटके लग रहे हैं. सोमवार को जहां दो पार्टी विधायकों ने इस्तीफा दिया था, वहीं आज भी कुछ बीजेपी विधायक पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. बता दें, बीजेपी के दो विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा ने सोमवार को त्रिपुरा विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके साथ-साथ दोनों विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज भी भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. सभी के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले रॉय बर्मन और साहा ने सोमवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे. चक्रवर्ती ने कहा, रॉय बर्मन और साहा ने मुझसे मुलाकात की और अपने त्यागपत्र सौंपे. मैंने त्रिपुरा विधानसभा सचिव को त्यागपत्रों की जांच करने को कहा है. मैं केवल तभी उनके त्यागपत्र को स्वीकार करूंगा, जब वे सदन के कार्य संचालन नियमों के मानदंडों के मुताबिक होंगे.

रॉय बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि आज ही वे दोनों दिल्ली जाएंगे और आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे. ऐसी अटकलें हैं कि दोनों विधायक आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Chief Minister Biplab Kumar Deb) के आलोचक समझे जाने वाले रॉय बर्मन ने कहा, मैं त्यागपत्र देने के बाद कार्यमुक्त हो चुका हूं क्योंकि भाजपा नीत सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है. त्रिपुरा में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है और किसी को बोलने की अनुमति नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव तक राज्य की भाजपा नीत सरकार अल्पमत में आ जाएगी, क्योंकि कई विधायक पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस में वापस जाने के सवाल पर रॉय बर्मन ने कहा, देखते हैं, दिल्ली में क्या होता है. साहा ने बताया, हम 12 फरवरी को त्रिपुरा लौटेंगे. हमने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा को पत्र भेज कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 33 रह गई है.

पढ़ें: त्रिपुरा के दो भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

वहीं, भाजपा की त्रिपुरा इकाई ने बिप्लब देब सरकार पर किसी भी तरह का खतरा होने की अटकलों को खारिज किया है.

इनपुट- पीटीआई

अगरतला: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party in Tripura) को झटके पर झटके लग रहे हैं. सोमवार को जहां दो पार्टी विधायकों ने इस्तीफा दिया था, वहीं आज भी कुछ बीजेपी विधायक पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. बता दें, बीजेपी के दो विधायकों सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा ने सोमवार को त्रिपुरा विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके साथ-साथ दोनों विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज भी भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. सभी के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले रॉय बर्मन और साहा ने सोमवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे. चक्रवर्ती ने कहा, रॉय बर्मन और साहा ने मुझसे मुलाकात की और अपने त्यागपत्र सौंपे. मैंने त्रिपुरा विधानसभा सचिव को त्यागपत्रों की जांच करने को कहा है. मैं केवल तभी उनके त्यागपत्र को स्वीकार करूंगा, जब वे सदन के कार्य संचालन नियमों के मानदंडों के मुताबिक होंगे.

रॉय बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि आज ही वे दोनों दिल्ली जाएंगे और आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे. ऐसी अटकलें हैं कि दोनों विधायक आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Chief Minister Biplab Kumar Deb) के आलोचक समझे जाने वाले रॉय बर्मन ने कहा, मैं त्यागपत्र देने के बाद कार्यमुक्त हो चुका हूं क्योंकि भाजपा नीत सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही है. त्रिपुरा में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है और किसी को बोलने की अनुमति नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव तक राज्य की भाजपा नीत सरकार अल्पमत में आ जाएगी, क्योंकि कई विधायक पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस में वापस जाने के सवाल पर रॉय बर्मन ने कहा, देखते हैं, दिल्ली में क्या होता है. साहा ने बताया, हम 12 फरवरी को त्रिपुरा लौटेंगे. हमने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा को पत्र भेज कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 33 रह गई है.

पढ़ें: त्रिपुरा के दो भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

वहीं, भाजपा की त्रिपुरा इकाई ने बिप्लब देब सरकार पर किसी भी तरह का खतरा होने की अटकलों को खारिज किया है.

इनपुट- पीटीआई

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.