नई दिल्ली : पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और वहां भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि वहां पर कांग्रेस अंर्तकलह से जूझ रही है. इसका फायदा भाजपा को मिलेगा.उक्त बातें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही.
उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस में चल रही अंर्तकलह के जनता देख रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के साथ-साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंजाब के लिए भी बहुत काम किया है. हालांकि किसान आंदोलन के सवाल पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के कांग्रेस की जगह लेने के अलावा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर कर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और कांग्रेस का जनाधार पूरे देश से खत्म हो चुका है और इस बार कांग्रेस से भी खत्म हो जाएगा लेकिन जहां तक सवाल आम आदमी पार्टी का है आम आदमी पार्टी पिछले साल भी यही दावा कर रही थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
ये भी पढ़ें- ममता का केंद्र पर फिर हमला, 'भगवान ही जानता है चुनाव में क्या-क्या हुआ था'
इसके अलावा पंजाब में इस बार भारतीय जनता पार्टी की पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल के उसके साथ नहीं होने पर क्या भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा. इस पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उल्टे इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को होगा क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी के लिए वहां पर खुला मैदान होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा अकेले दम पर अच्छी सीटें लाने के साथ सरकार बनाएगी.