ETV Bharat / bharat

भाजपा सरकार 'अपने लिए हालात बिगड़ते देख' प्रतिक्रिया देती है : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference vice president Omar Abdullah) ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी को भी लगता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़प्पन दिखाते हुए निरस्त किया तो यह उसकी गलतफहमी है.

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:09 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference vice president Omar Abdullah) ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी को भी लगता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़प्पन दिखाते हुए निरस्त किया तो यह उसकी गलतफहमी है.

अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार 'अपने लिए हालात बिगड़ते देख' प्रतिक्रिया देती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'किसी को भी अगर यह लगता है कि सरकार ने बड़प्पन दिखाते हुए कृषि कानूनों को रद्द किया है तो यह उसकी गलतफहमी है. यह सरकार केवल अपने खिलाफ स्थिति जाते देख प्रतिक्रिया देती है - उपचुनावों में मिले झटके के बाद जैसे ईंधन के दाम कर दिए गए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावी गणित गड़बड़ाने के साथ ही कृषि कानून निरस्त कर दिए गए.'

ये भी पढ़ें - सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की. किसान पिछले साल से दिल्ली की सीमाओं पर इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference vice president Omar Abdullah) ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी को भी लगता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़प्पन दिखाते हुए निरस्त किया तो यह उसकी गलतफहमी है.

अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार 'अपने लिए हालात बिगड़ते देख' प्रतिक्रिया देती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'किसी को भी अगर यह लगता है कि सरकार ने बड़प्पन दिखाते हुए कृषि कानूनों को रद्द किया है तो यह उसकी गलतफहमी है. यह सरकार केवल अपने खिलाफ स्थिति जाते देख प्रतिक्रिया देती है - उपचुनावों में मिले झटके के बाद जैसे ईंधन के दाम कर दिए गए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावी गणित गड़बड़ाने के साथ ही कृषि कानून निरस्त कर दिए गए.'

ये भी पढ़ें - सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की. किसान पिछले साल से दिल्ली की सीमाओं पर इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.