ETV Bharat / bharat

रीता बहुगुणा का घर जलाने वाले की भाजपा में एंट्री, फिर एग्जिट

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रीता बहुगणा जोशी का घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. भाजपा सांसद रीता बहुगुणा ने इसकी शिकायत पार्टी के शीर्ष नेताओं की थी, जिस पर अमल किया गया है.

भाजपा ने जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ने निकाला
भाजपा ने जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ने निकाला
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 7:45 PM IST

अयोध्या : प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है. बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र सिंह बबलू चार अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई थी.

रीता बहुगुणा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से घर जलाने के आरोपी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की थी. इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी बीजेपी में शामिल होने के निर्णय को उचित नहीं बताया था. रीता बहुगुणा की शिकायत पर बसपा से भाजपा में शामिल हुए जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे, उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी, जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे.

उन्होंने कहा था कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बबलू ने यह तथ्य पार्टी से छिपाया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं होगी. मैं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता को समाप्त करें, क्योंकि उनके ऊपर और भी अन्य गंभीर आरोप हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्होंने मेरा घर जलाया है तो मैं इस बात से दुखी हूं.

इसे भी पढ़ें-बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से बौखलाए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने 15 जुलाई 2009 की रात लखनऊ में रीता बहुगुणा के घर को आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में रीता बहुगुणा का बंगला पूरी तरह से खाक हो गया था. बीएसपी नेता आबदी और जितेन्द्र कुमार सिंह पर रीता बहुगुणा का घर जलाने का आरोप लगा था.

अयोध्या : प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है. बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र सिंह बबलू चार अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई थी.

रीता बहुगुणा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से घर जलाने के आरोपी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की थी. इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी बीजेपी में शामिल होने के निर्णय को उचित नहीं बताया था. रीता बहुगुणा की शिकायत पर बसपा से भाजपा में शामिल हुए जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे, उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी, जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे.

उन्होंने कहा था कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बबलू ने यह तथ्य पार्टी से छिपाया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं होगी. मैं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता को समाप्त करें, क्योंकि उनके ऊपर और भी अन्य गंभीर आरोप हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्होंने मेरा घर जलाया है तो मैं इस बात से दुखी हूं.

इसे भी पढ़ें-बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से बौखलाए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने 15 जुलाई 2009 की रात लखनऊ में रीता बहुगुणा के घर को आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में रीता बहुगुणा का बंगला पूरी तरह से खाक हो गया था. बीएसपी नेता आबदी और जितेन्द्र कुमार सिंह पर रीता बहुगुणा का घर जलाने का आरोप लगा था.

Last Updated : Aug 10, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.