ETV Bharat / bharat

केंद्र में मोदी सरकार के पूरे हुए सात साल, जे पी नड्डा ने संबोधन कर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी सरकार के केंद्र में सात साल पूरे हो गए हैं. जिसके उपलक्ष्य में भाजपा अध्यक्षजे पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं जबकि विपक्षी पार्टियां पृथक-वास में चली गयी हैं

BJP president JP Nadda
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा
author img

By

Published : May 30, 2021, 3:40 PM IST

Updated : May 30, 2021, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां पृथक-वास में चली गई हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने वैक्सीन पर सवाल उठा और इसे मोदी की वैक्सीन बता सरकार का मनोबल तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन अब वे टीके के लिए चिल्ला रहे हैं.

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सात साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक इस अवसर पर कोविड नियमों और लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए कम से कम दो गांवों के लोगों की सेवा करेंगे.

नड्डा ने दावा किया कि महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों के साथ खड़े रहे, जबकि विपक्षी नेता केवल वर्चुअली संवाददाता सम्मेलन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कहीं नहीं दिख रहे हैं.

नड्डा ने कहा कि एक लाख गांवों और बस्तियों में पार्टी के कार्यकर्ता इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज जो लोग कोविड-19 रोधी टीके को लेकर शोर मचा रहे हैं पहले वह इन टीकों पर ही संदेह प्रकट कर रहे थे.

पढ़ें : पंजाब के 25 कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को हाईकमान ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया

बता दें, भाजपा कार्यकर्ता वर्षगांठ को सेवा दिवस के तौर पर मना रहे हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भाजपा ने केंद्र में पार्टी की सरकार की सातवीं वर्षगांठ को नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन देशभर में राहत सामग्री का वितरण करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां पृथक-वास में चली गई हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने वैक्सीन पर सवाल उठा और इसे मोदी की वैक्सीन बता सरकार का मनोबल तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन अब वे टीके के लिए चिल्ला रहे हैं.

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सात साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक इस अवसर पर कोविड नियमों और लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए कम से कम दो गांवों के लोगों की सेवा करेंगे.

नड्डा ने दावा किया कि महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों के साथ खड़े रहे, जबकि विपक्षी नेता केवल वर्चुअली संवाददाता सम्मेलन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कहीं नहीं दिख रहे हैं.

नड्डा ने कहा कि एक लाख गांवों और बस्तियों में पार्टी के कार्यकर्ता इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज जो लोग कोविड-19 रोधी टीके को लेकर शोर मचा रहे हैं पहले वह इन टीकों पर ही संदेह प्रकट कर रहे थे.

पढ़ें : पंजाब के 25 कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को हाईकमान ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया

बता दें, भाजपा कार्यकर्ता वर्षगांठ को सेवा दिवस के तौर पर मना रहे हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भाजपा ने केंद्र में पार्टी की सरकार की सातवीं वर्षगांठ को नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन देशभर में राहत सामग्री का वितरण करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 30, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.